NEW DELHI (02/01/2022): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं और कोविड संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से चिंता नहीं करने की बात कहीं है। उन्होंने आज (2 जनवरी) को प्रेस कॉन्फ्रेन्स में लोगों से अपील करते हुए कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है।
फिलहाल शहर में एक्टिव केस 6360 हैं। आज 3100 नए मामले सामने आने की उम्मीद है। कल केवल 246 अस्पताल के बिस्तरों पर कब्जा कर लिया गया था। सभी मामले हल्के और बिना लक्षण वाले हैं।
उन्होंने आगे कहा कि जो लोग कोरोना से बीमार हो रहे हैं, उन्हें अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है और अधिकांश माइल्ड केसेज हैं या बिना लक्षण वाले हैं। उन्होंने ने कहा कि 29 दिसम्बर को हॉस्पिटल में 262 ऑक्यूपेंसी थी, जो 3 दिन बाद बढ़कर 247 हो गई है। आज की तारीख में दिल्ली के अस्पतालों में केवल 82 ऑक्सीजन बेड ही ऑक्युपाइड हैं, और कोई भी मरीज ऐसा नहीं आ रहा जिसको ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है।