हयुमन प्राइड ग्रुप द्वारा आयोजित भव्य सम्मान समारोह

New Delhi (11/12/2021): दो दिवसीय आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के दौरान 4 व 5 दिसम्बर को गोडदिन होटल हरिद्वार में राष्ट्र को मजबूत बनाने में अपने सहयोग देने वाली विभूतियों को हयुमन प्राइड ग्रुप के चेयरमैन डा . राकेश तिगरानिया व वाइस चेयरमैन सनील गुप्ता द्वारा भव्य आयोजन में सम्मानित किया गया । जिसमें विशेष अतिथि के रूप में विभिन्न देशों के राजदूत / राजनायिकों में मुख्यत : कनाडा , मॉरीशस , प्लेसटाइन , कोमरोस , नामिबिया , बुराकिना फासो , कोन्गो इत्यादि को भी देश में आयात निर्यात के लिए सम्मानित भी किया गया . मुख्य अतिथि के रूप में परम श्रद्धेय डा . स्वामी रामेश्वरचन्द जी पुष्कर वाले सांसद श्री कैलाश सोनी जी ने अध्यक्षता की हयुमन प्राइड ग्रुप की 5 वीं वर्ष गांठ के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम में जिन लोगों को सम्मानित किया गया उनमें विशेषत श्री बलविन्द्र कुमार 1981 बैच ( आई.ए.एस. ) . डा . कमल टावरी 1968 बैच ( आई.एस.एस. ) भूतपूर्व चेयरमेन प्लानिंग कमीशन भारत सरकार रविन्द्र भगत ( आर.पी.एफ ) , श्री जे.पी. नौटियाल ( द्रोणाचार्य अवार्डी ) , अमित भाटिया ( एच.पी.एस. आशीष चौधरी ( एच.पी.एस. ) . नरेश गोयल ( एच . पी . एस . ) , लक्ष्मी बाई नेगी , मयंक गुप्ता एकता गुप्ता ( पार्षद ) व डा . विशाल गुप्ता इत्यादि । कारपोरेट जगत से बिरला ग्रुप , हीरो . बी . एच.ई.एल. , महिन्द्रा एण्ड महिंद्रा उत्तराखण्ड के उद्योग जगत से 125 से ज्यादा लोगो को सम्मानित करने का कार्य किया गया जिसमे अन्य आकर्षण रहे – ( एक्सप्लोरिंग लाइफ ) किताब का विमोचन भी मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि द्वारा किया गया , जिसके लेखक श्री बलविन्द्र कुमार 1981 बैच ( आई.ए.एस ) है । तथा फिल्मी दुनिया के महान डायरेक्टर , प्रोड्यूसर , स्क्रीप्ट राइटर के.सी , बोकाडिया को लाइफ टाइम अचीवमैन नवाजा गया व उनके सम्मान में बालीवुड नाइट का आयोजन भी किया गया जिससे उन्होंने बताया कि मा . मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के सहयोग से वो बहुत जल्द फिल्म सिटी भी देहरादून में बनाने जा रहे है ।

बालीवुड नाइट में हरियाणवी फिल्मों के भीष्म पितामाह कहे जाने वाले मशहूर डायरेक्टर प्रोड्यूसर अरविन्द कुमार जी को भी सम्मानित किया गया । उन्होंने बताया हरियाणवी फिल्मों से लेकर शाहरूख खान को पहला ब्रेक भी उन्होंने अपनी टेली फिल्म में दिया था । दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान एक वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन का भव्य आयोजन यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आत्म निर्भर भारत अभियान के अन्तर्गत रविवार को गोडविन होटल में किया गया । जिसमें लगभग 10 देशों के राजदूत / राजनाविकों विशेषत : कनाडा , कामरस , नामिबिया , मारीशस , बुराकिना फासो , कोन्गो पलैस टाइन इत्यादि ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की एवं कारपोरेट जगत की जानी मानी कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया । जिसमें बी.एच.ई.एल. हीरो , महिन्द्रा मोटर्स , जगदम्बा स्टील लि .. रासी स्टील एण्ड पावर लि . नवादा ट्रेडिंग , श्याम बोरिंग कम्पनी , अरुण इन्फ्राटेक सहित सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसो के अध्यक्ष श्री हरिन्द्र गर्ग भी उपस्थित रहे । ग्रुप के चेयरमैन डा . राकेश तिगरानिया व वॉइस चेयरमैन सुनील गुप्ता ने उत्तराखण्ड के गुवा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी , औद्योगिक मंत्री मा . गणेश जोशी जी , अपर सचिव श्री अमित नेगी जी व मैनेजिंग डायरेक्टर ( उद्योग ) श्री रोहित मीना जी ने विशेष रूप से इस व्यापार सम्मेलन में में सहयोग देने व अपने विभाग के प्रतिनिधि श्री संजय कुमार डायरेक्टर ( इ एण्ड वाई ) व जिला केन्द्र की महाप्रबन्धक पल्लवी गुप्ता जी ने शिरकत की व विदेशी डेलीगेशन व अन्य उद्योगपतियों को उत्तराखण्ड में निवेश को बढ़ावा देने रोजगार को बढ़ावा देने व औद्योगिक विस्तार के लिए औद्योगिक नितियों की विस्तृत जानकारी दी तथा विदेशी डेलीगेशन ने भी अपने देशों में आयात निर्यात व अन्य नितियों पर विस्तृत जानकारिया दी । जिससे की व्यापार जगत में बहुत उत्साह लगन दिखाई दिया जिससे की हमें आशा है कि भविष्य में मिशन निर्यात के तहत उत्तराखण्ड से निर्यात बढ़ेगा नये रोजगार मिलेंगे व उधोगो की स्थापना एवं विस्तार को भी बढ़ावा मिलेगा । इस सफल आयोजन के लिये गौरव गुप्ता जी . टी . टी . सी . आई एवं मा . श्री मदन कौशिक विधायक हरिद्वार व प्रदेश अध्यक्ष ( भाजण ) उत्तराखण्ड का भी विशेष योगदान रहा । मंच का संचालन अभिनेत्री सिमरन आहुजा ( मिस इंडिया ) द्वारा किया गया ।