नहीं रहे CDS जनरल विपिन रावत, हेलीकॉप्‍टर हादसे में पत्‍नी समेत 13 लोगों की गई जान।

New Delhi (08/12/2021): देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत का हेलीकॉप्‍टर हादसे में निधन हो गया। वायुसेना ने ट्वीट के माध्यम से इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है। हेलीकॉप्‍टर में सवार 14 लोगों में से 13 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में उनकी पत्‍नी मधुलिका रावत का भी निधन हो गया है।

आपको बतादें कि तमिलनाडु के ऊटी के पास कुन्नूर में बुधवार को हुए एक हेलीकॉप्टर हादसे में CDS जनरल बिपिन रावत बुरी तरह झुलस गए थे वे अस्पताल में भर्ती थे। उस विमान में 24 लोग सवार थे जिसमें से 13 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई। इस हादसे के दौरान CDS बिपिन रावत की भी मौत हो गई।

घटना ने बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली स्थित उनके घर पहुंचे, वे कल तमिलनाडु के नीलगिरी में सेना के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी संसद में देंगे।