आप ने कहा दिल्ली में बीजेपी की एमसीडी ने व्यापारियों को रुलाया खून का आंसू।

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रवक्त सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा की BJP शासित MCD ने व्यापारियों को खून के आँसू रुलाए हैं। कन्वर्जन चार्जेस और पार्किंग चार्जेस से हज़ारों करोड़ की वसूली की गई। बीजेपी ने ट्रेड लाइसेंस 17%, फैक्ट्री लाइसेंस 40%, हेल्थ लाइसेंस 20%, रेजिडेंशियल और कमर्शियल रेंटल प्रॉपर्टीज पर टैक्स डबल किया है।

सौरभ भारद्वाज ने कहा की BJP की एमसीडी ने 17% टैक्स बढ़ा 15 सितंबर तक रिबेट स्कीम चलाई जिसमें व्यापारियों से टैक्स वसूलने के बाद डिस्काउंट देगी।

25 अक्टूवर 2021 को आर्डर निकाला कि बढ़े हाउस टैक्सेस 31 मार्च 2022 तक वापिस लिए है लेकिन 8 महीने में जो बढ़ा टैक्स लूट लिया, वो वापिस नहीं करेंगे।