देश के कई शहरों में वायु प्रदूषण के चलते स्थितियां बिगड़ती जा रही है. एक बार फिर दिल्ली के अलावा हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भी प्रदूषण लोगों के खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है| देश के सबसे प्रदूषित शहरों में उत्तर प्रदेश का बागपत पहले स्थान पर है और देश के सबसे प्रदूषित चार शहरों में से उत्तर प्रदेश के तीन शहर शामिल हैं, आलम ये है कि बागपत का वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार पहुंच चुका है, वहीं दिल्ली की हवा भी ‘बहुत खराब’ हो चुकी है, वहीं इस सूची में गाजियाबाद-नोएडा जैसे एनसीआर (Delhi NCR) के इलाके भी शामिल हैं.
देश के सबसे प्रदूषित 10 शहरों में पांच शहर हरियाणा और तीन उत्तर प्रदेश के हैं. साथ ही इनमें राजस्थान के एक शहर के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली भी शामिल है. बागपत में वायु की गुणवत्ता बेहद खराब है और यहां का एक्यूआई स्तर 406 तक पहुंच चुका है, प्रदूषण के लिहाज से इसे सबसे गंभीर स्थिति माना जाता है, हालांकि अन्य शहरों की हालत भी बेहतर नहीं है, सबसे प्रदूषित 10 शहरों में से अन्य 9 शहरों की हालत भी अच्छी नहीं है, सभी शहरों का स्तर 300 से 400 के बीच है. इसे बहुत खराब माना जाता है.