वंदना वर्मा “अनम” के काव्य संग्रह का विमोचन, साहित्य के महारथियों ने की सराहना

दिनाँक 12/08/2021 को देश कि राजधानी दिल्ली में लखनऊ कि कवियत्री, शायरा व लेखिका वन्दना वर्मा “अनम ” कि पहली किताब ” पलकें नाजुक़ हैं बहुत ” का भव्य विमोचन देश के सुप्रसिद्ध साहित्यकारों, कवियों, कवित्रियों के हाथों संपन्न हुआ। कार्यक्रम कि अध्यक्षता श्री लक्ष्मी शंकर बाजपेई जी ने की व मुख्य अथिति विश्व विख्यात हास्य कवि पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा जी रहें, विशिष्ट अथितियों में डॉ.ओम निश्चल जी, श्री दिनेश रघुवंशी जी, श्रीमती ममता किरण जी, आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध कथक नृत्यागना सुश्री दुर्गेश्वरी सिंह जी ने किया। कार्यक्रम का आरम्भ अतिथियों के स्वागत सम्मान से प्रारम्भ हुआ।

 

प्रसिद्ध साहित्यकार, आलोचक, गीतकार व कवि डॉ. ओम निश्चल जी ने वन्दना वर्मा अनम के प्रथम काव्य संग्रह के बारे ने विचार रखते हुये कहा की मैंने किताब की कई ग़ज़लें पढ़ी हैं, पढ़ कर ऐसा लगा ही नहीं की वन्दना वर्मा की पहली किताब है, कई ग़ज़लें तो मगन हो कर गुनगुना चुका हूँ, पहली किताब उसपे इतनी अच्छी ग़ज़लें, कवियत्री बधाई की पात्र है ख़ूब बधाई दी।

 

वहीं अंतराष्ट्रीय कवि, गीतकार, ग़ज़लकार श्री दिनेश रघुवंशी जी ने कहा की किताब का कोई भी पेज खोलें बेहतरीन ग़ज़ल ही सामने आती है, दिनेश जी ने किताब की एक ग़ज़ल “पलकों में मेरे ख़्वाब सजा कर चला गया ” को तरन्नुम से पढ़ा जिसे सुन कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोग झूम उठे, दिनेश जी ने वन्दना जी को किताब की ढ़ेर सारी शुभकामनायें दी।

 

प्रसिद्ध कवियत्री व गज़लकार श्रीमती ममता किरण जी ने भी काव्य संग्रह “पलकें नाजुक़ हैं बहुत” की ख़ूब प्रसंशा की और किताब की एक ग़ज़ल “और मुझको भला क्या देंगे ज़माने वाले ” ग़ज़ल को पढ़ा और वन्दना वर्मा अनम को किताब की ढेरों बधाईयां दी।

 

मुख्य अतिथि अंतराष्ट्रीय हास्य कवि पद्मश्री सुरेन्द्र शर्मा जी ने कहा की वन्दना वर्मा ने अपनी पहली पुस्तक में जिस सहजता से नारी मन व सामाजिक पहलुओं पर ग़ज़लें लिखी है वो वाकई तारीफ़ के काबिल हैं, शर्मा जी ने लेखिका को किताब की हार्दिक शुभकामनायें दी और कहा की आगे भी काव्य और गद्य लेखन का कार्यक्रम करती रहें।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें श्री लक्ष्मी शंकर बाजपेई जी ने कहा की लखनऊ रहने वाली कवियत्री का दिल्ली का कर देश के सबसे बड़े साहित्यिक संस्थान “साहित्य एकेडमी ” में विमोचन कराना और देश के विभिन्न जगहों से लोगों को एकत्रित कर भव्य पुस्तक विमोचन कराना बहुत बड़ी बात है, बाजपेई जी ने वन्दना जी को बहुत बधाई दी और काव्य संग्रह को हर दृष्ठिकोण से उत्तम बताया, और निरंतर देश और समाज के लिए लिखने को कहा और ढेरों शुभकामनायें दी।

 

कार्यक्रम में उपस्थित अन्य लोगों में कोटा से आए श्री गुलशन प्रेम जी, बुलंदशहर से आए जनाब नदीम अख़्तर जी, दिल्ली से कवि श्री उपेंद्र पांडे जी, अमेठी से जनाब अर्श रायबरेलवी जी, टेन न्यूज़ के हेड श्री गजानन जी, चाइल्ड एक्टर तथास्तु व उनके माता पिता, वन्दना वर्मा के परिवार से पति श्री सुशील वर्मा, बेटे उत्कर्ष वर्मा, शौर्य वर्मा, बेटी उन्नति वर्मा व भांजी मुस्कान वर्मा भी आदि सभी शामिल हुये सभी ने अपनी अपनी शुभकामनायें वन्दना जी को दी।
कार्यक्रम के अंत में कवियत्री वन्दना वर्मा ने सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त किया

 

//www.facebook.com/499234480174431/videos/376673377350524

//www.facebook.com/499234480174431/videos/531644567895639

//www.facebook.com/499234480174431/videos/376673377350524

//www.facebook.com/499234480174431/videos/531644567895639