योग गुरु राधे श्याम को ह्यूमन राइट्स के प्रोग्राम में नेशनल exchange अवार्ड

राष्ट्रीय मानवाधिकार संघठन की कार्यशाला का हुआ आयोजन

राज्य मंत्री उत्तरप्रदेश सरकार ठाकुर रघुराज सिंह,नेशनल चेयरमैन ऑफ आल इंडिया कन्फेडरेशन ऑफ एस सी एवं एसटी ऑर्गनाइज़ेशन एन्ड पूर्व मेंबर ऑफ पार्लियामेंट एवं नेशनल स्पोकपर्सन ऑफ एआईसीसी एवं पूर्व आईआरएस अधिकारी एवं जे एन यू एलुमनी Ex MP डॉ. उदित राज ,
निदेशक एवं सयुक्त सचिव योजना विभाग आर्थिकी एवं सांख्यिकी निदेशालय राजस्थान सरकार डॉ ओम प्रकाश बैरवा भाग liya गणमान्य अतिथियों के रूप में.

प्रेस वार्ता में कार्यक्रम के प्रभुख राष्ट्रीय मानवाधिकार संघठन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार कार्यशाला का आयोजन रेडिसन ब्लू कौशाम्बी एनसीआर गाजियाबाद में आयोजित किया गया ।अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि उनका उद्देश्य कोविड के इस विकट काल मे मानवके अधिकारों को सामाजिक मापदंडो के अनुरूप हर जरूरतमंद आम जन मानस तक मानव के मूलभूत अधिकारों ,सम्मान के प्रति जागरूकता प्रासरित करना है उसी के फलस्वरूप मानवाधिकार कार्यशाला में सेशन चेयर्स के रूप में सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया एन सी एल टी एवं एन सी एल ए टी नई दिल्ली एडव्होकेट जयप्रकाश बी सोमानी ,
डॉ इंद्रजीत घोष ग्लोबल चेयरमैन (NHRO)MSMECCII के ग्लोबल चेयरमैन, कॉमनवेल्थ एंटरप्रेनर्स क्लब के लंदन के ग्लोबल सीनियर वाइस चेयरमैन, लायंस क्लब दिल्ली के चेयरमैन, बोर्ड लायंस क्लब के निदेशक, आईसीएमईई के इंटरनेशनल चैंबर ऑफ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के चेयरमैन एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट कमेटी हैं।

,डॉ एन डी माथुर मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर ,डॉ किरण राज ,अमृता एस दुदिया माइंड कोच एवं इंस्पिरेशनल स्पीकर , ,यूथ एक्टिविस्ट ग्लोबल कोच डॉ नयन प्रकाश गाँधी डॉ ऋतु सांगवान चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेद मेरठ, इंदिरा डॉ पुष्पा डॉ जयप्रकाश जॉनी हरियाणा डॉ डॉक्टर फरजाना सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के Former Director, Chairman AICBEF सीएम पूरी जी, सौरव जी (Mr India Icon & World’s Human Rights Award Winner) Founder Speak India Speak avam Celebrity फैशन डिजाइनर युवा अध्यक्ष दिल्ली एनसीआर, लायंस क्लब दिल्ली गौरव गुप्ता आराधना मालवी मुकेश राजपूत सायं जैन कोशलेंद्र रघुवंशी आदि मानवाधिकार ,सामाजिक उपादेयता ,कारपोरेट सोशेल रिस्पांसिबिलिटी आदि पर देश के प्रगति एवं सतत विकास एवं मानवाधिकार के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण हुआ। आगे संस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार उपाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार छिपा और राष्ट्रीय सचिव रश्मि अग्रवाल बताया की पूरे भारत से देश के विभिन्न राज्यो से पधारे आमंत्रित अतिथियों ,अति विशिष्ठ अतिथियों ,विशिष्ठ अतिथियों एवं मानव विकास प्रबंधन ,मानव विकास सामाजिक विकास ,सतत विकास आदि कई सेकड़ो विभिन्न क्षेत्रों उपक्षेत्रों में कार्यरत प्रतिभाओ का सम्मान कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में विशेष रूप से अति विशिष्ठ आमंत्रित अतिथियों में असंख्य युवाओ की आवाज अभिजीत राणे ,दिल्ली हाईकोर्ट से राकेश अरोड़ा ,लन्दन यूके एस्पिरेन्ट मिस फरीन सोमानी ,डॉ अशोक पांडेय ,डॉ सोमा मुखर्जी ,रितिका शाह ,डॉ विवेकानंद ,शीला शर्मा ,एम ए मुर्तज़ा , प्रसिद्ध संगीतकार सोनाली राठौर रीवा राठौर रूप कुमार राठौड़ , नेहरू युवा केंद्र के राधेश्याम गुरुजी ,दैनिक हलचल के डायरेक्टर दिलशाद खान अनु धीर सेलेब्रीटी सोमा मुखर्जी डॉ संगीता आहूजा ,डॉ नेन्सी जुनेजा ,अर्जुन मिश्रा ,इंद्रजीत घोष ,लॉयन्स क्लब वेज दिल्ली के चार्टर प्रेसीडेंट गौरव गुप्ता ,एसएमई बिज के सीईओ जितेंद्र चावला,मिनिस्ट्री ऑफ सोशेल जस्टिस से कंसलटेंट श्रीमती प्रतिभा, ओम कोठारी शेक्षणिक ग्रुप से डॉ.अमित सिंह,पदम् श्री .डॉ राजगोपालन वासुदेवन ,होवर रोबोटिक्स के फाउंडर एवं मेंटोर एक्स के जनक डॉ मुनीष जिंदल ,नेशनल वीमेन एक्टिविस्ट डॉ हेमलता गांधी ,सीएम पूरी ,डॉ अमोद शर्मा ,शंकरी बाला ,प्रज्ञा श्रीवास्तव ,डॉ फरजाना ,डॉ मनीष कुमार ,डॉ शरीफ मेमन ,अनिता यादव ,डॉ भारत चौबे ,प्रो.नयन रंजन सिन्हा ,हेमन्त जयमन ,गिरिराज शुक्ला, प्रशांत रॉय ,डॉ सन्तोष तिवारी ,डॉ सी पी भारद्वाज ,डॉ राजीव कुमार मिशन पंख के धर्मेंद्र जी सेंट्रल इंडिया प्रेस के डॉक्टर आनंद जी एनडीटीवी की हिमांशु जी डॉ जयप्रकाश जी पप्पू ठाकुर और भी प्रसिद्ध विद्वान सभी 27 राज्य से उपस्थित रहे।