अप्रैल से ग्रेटर नोएडा को मिलने लगेगा गंगाजल

अप्रैल से ग्रेटर नोएडा को मिलने लगेगा गंगाजल, गाजियाबाद से आ रही है पाइप लाइन

नोएडा. गर्मियों में ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) को गंगाजल पीने को मिल सकता है. 10 साल के लम्बे इंतज़ार के बाद आखिरकार गंगाजल की सप्लाई शुरू होने जा रही है. अगर किसी तरह की कोई तकनीकी अड़चन नहीं आई तो इसी साल अप्रैल के शुरू से गंगाजल (Gangajal) की सप्लाई शुरू हो जाएगी. हालांकि, ग्रेटर नोएडा के सभी एक से लेकर 122 सेक्टर और 19 गांवों को गंगाजल पिलाने की है, लेकिन शुरुआत ग्रेनो से होने जा रही है. अच्छी बात यह है कि अब 6 की जगह 12 घंटे पानी की सप्लाई की जाएगी.

गंगाजल आने से 15 क्यूसेक बढ़ जाएगी पानी की मात्रा
जानकारों की मानें तो अभी तक ग्रेनो में 70 क्यूसेक ग्राउंड वॉटर की सप्लाई हो रही है, लेकिन पीने में यह पानी खारा है. इस योजना के तहत ग्रेनो में 85 क्यूसेक गंगाजल की सप्लाई की जाएगी. गंगाजल को ट्रीट करने के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाए जा रहे हैं.पहला ट्रीटमेंट प्लांट देहरा से 11 किलोमीटर दूर. दूसरा वहां से 18 किलोमीटर दूर पल्ला में बनाया गया है. इसी रास्ते से होकर ग्रेनो के मास्टर रिजर्व वायर तक गंगाजल लाया जाएगा. फिर यहां से सप्लाई के लिए बने रिजवॉयर तक पानी पहुंचाया जाएगा. आखिर में ओवरहेड टैंक के जरिए पूरे ग्रेनो में गंगाजल की सप्लाई की जाएगी.