तीन दिन में गाजियाबाद स्‍टेशन पर दूसरी ट्रेन में लगी आग

तीन दिन में गाजियाबाद स्‍टेशन पर दूसरी ट्रेन में लगी आग

गाजियाबाद. गाजियाबाद स्‍टेशन (Ghaziabad Station) पर तीन दिन में दो ट्रेनों (Trains) में आग लगने की घटना हुई है. पहली  घटना में देहरादून शताब्‍दी के पार्सल यान मेें और दूसरी में नई दिल्‍ली-रांची स्‍पेशल ट्रेन के जनरेटर यान के नीचे आग लग गई. हालांकि, नई दिल्ली-रांची स्‍पेशल ट्रेन (New Delhi Ranchi Special) में आग से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. जीआरपी जवानों की तत्‍परता से आग पर तत्‍काल काबू पाया गया. इसके बाद ट्रेन को गाजियाबाद स्‍टेशन से रवाना किया गया.

नई दिल्ली-रांची स्पेशल ट्रेन 02242 नई दिल्ली से 16:10 बजे चली थी. इस ट्रेन का साहिबाबाद और गाजियाबाद स्टेशन पर स्टॉप नहीं है. साहिबाबाद स्टेशन से आगे चलने के बाद ट्रेन के जेनरेटर कोच के नीचे ब्रेक में से धुआं निकलना शुरू हो गया. ट्रेन के गार्ड ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम और लोको पायलट को दी. ट्रेन के आते ही रेलवे अधिकारी, तकनीकी टीम, आरपीएफ और जीआरपी के जवान प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंच गए और आग पर काबू पाया. गार्ड की सतर्कता के कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया. हादसे में कोई नुकसान नहीं हुआ है. तकनीकी टीम ने जांच-पड़ताल के बाद ट्रेन को रवाना करा दिया, लेकिन यदि आग बुझाने में देरी हो जाती तो यह जेनरेटर तक पहुंच सकती थी और बढ़ा हादसा हो सकता था.