12 मार्च को छोड़कर कल से अगले चार दिन बैंक रहेंगे बंद

यदि आपको बैंक से जुड़े कोई जरूरी काम हैं तो उसे आज निपटा लें, 12 मार्च को छोड़कर कल से अगले चार दिन बैंक रहेंगे बंद

यदि आपको बैंक से जुड़े कई जरूरी काम हैं तो उसे आज यानी बुधवार को निपटा लें क्योंकि 12 मार्च को छोड़ दिया जाए तो कल यानी गुरुवार से अगले चार दिन बैंक बंद रहेंगे. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और सरकारी कंपनियों के निजीकरण करने के केंद्र सरकार की नीति के खिलाफ बैंककर्मी आंदोलन की रणनीति पर हैं.

सरकार की बैंक बेचने की नीति के विरोध में बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों के यूनियन ने 15 और 16 मार्च को हड़ताल पर जाने का नोटिस दिया है. इसका आह्वान यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU) ने किया है. इसमें कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लगभग सभी संगठन शामिल हैं. निजीकरण के विरोध में 15 और 16 मार्च को रहेगी. कुछ बैंक शायद 11 मार्च को शिवरात्रि के लिए भी बंद रहेंगे. वहीं 13 मार्च को सेकेंड सैटरडे और 14 मार्च को रविवार है. फिर 15 और 16 मार्च को यूनियन के हड़ताल के कारण मतलब लगातार चार दिन बैंक बन्द रहेंगे. इससे आपके जरूरी आर्थिक काम प्रभावित हो सकते हैं. इस बीच, एक दिन, सिर्फ शुक्रवार 12 मार्च ही बैंक के काम हो सकेंगे. 17 मार्च को आम बीमा कंपनी और 18 मार्च को एलआईसी की हड़ताल है.