गोल्‍ड के दाम 44 हजार रुपये से नीचे आए

गोल्‍ड के दाम 44 हजार रुपये से नीचे आए, चांदी आज भी हुई महंगी

नई दिल्ली. भारतीय बाजारों में लगातार कई सत्र से लड़खड़ा रहा गोल्‍ड आज कुछ संभल गया. दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार यानी 9 मार्च 2021 को सोने के भाव (Gold Price Today) में महज 35 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज की गई. ऐसे में बढ़त के बाद भी इसके दाम 44,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे ही बने रहे. वहीं, चांदी के दाम (Silver Price Today) आज भी 500 रुपये प्रति किग्रा से ज्‍यादा बढ़ गए. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 43,961 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 65,068 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी. अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों (International Markets) में आज गोल्‍ड के भाव में तेजी आई. वहीं, चांदी के दाम आज जस के तस रहे.