दिनाँक-: 6 मार्च, 2021, दिन शनिवार को निर्मलेन्द्र काव्य सृजन मंच, एक प्रतिष्ठित साहित्यिक–सामाजिक–सांस्कृतिक संस्था द्वारा “राष्ट्रीय दिव्यांग समर्था सम्मान समारोह” के अंतर्गत दिल्ली व दिल्ली के बाहर यथा-: उत्तराखंड, जयपुर, छत्तीसगढ़, राजस्थान, रोहतक, पंजाब आदि अनेक राज्यों से पधारी राष्ट्रीय स्तर की ऐसी 20 दिव्याङ्ग समर्था महिलाओ और *डॉ संगीता शर्मा अधिकारी* द्वारा संपादित “समर्था”” साझा कविता संग्रह जिसमे सम्पूर्ण विश्व में भारत व भारत के बाहर अंतरराष्ट्रीय स्तर से कुल 62 कवयित्रियों की रचनाएँ समाहित है, तथा संस्था की संस्थापक व राष्ट्रीय–अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संगीता शर्मा अधिकारी की तीन स्वरचित पुस्तकों का भी लोकार्पण किया गया जिसमें शामिल होने वाली पुस्तकों के नाम इस प्रकार हैं–:
1- लॉक डाउन टाइम लेख संग्रह)
2- संवाद के पुल(कविता संग्रह)
3- देश ज़िंदा रहे(कविता संग्रह)
निर्मलेन्द्र काव्य सृजन मंच के संस्थापक आदरणीय श्री खुशहाल अधिकारी जी, संस्था के संरक्षक श्री इन्द्रलाल शर्मा जी, संरक्षक श्रीमती निर्मला शर्मा जी तथा संस्था की संस्थापक व राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संगीता शर्मा अधिकारी जी सहित अनेक विशिष्ट अतिथिगणो यथा-: आदरणीय सुश्री इरा सिंघल जी, सुश्री रमा पाण्डेय जी, प्रोफेसर अंजना गर्ग जी, सुश्री ऋचा चतुर्वेदी जी, सुश्री मंजुला सक्सेना जी, सुश्री गुरु कनिका घोष जी सभी गणमान्यजनों की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित किया गया।
इस शानदार कार्यक्रम की अध्यक्षता आदरणीय सुश्री इरा सिंघल जी, आई एफ एस ऑफिसर व संयुक्त निदेशक महिला एवं बाल कल्याण विभाग ने की। मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय सुश्री रमा पाण्डेय जी, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, एक्टर व कवयित्री, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर अंजना गर्ग जी, सुश्री ऋचा चतुर्वेदी जी, सुश्री मंजुला सक्सेना जी, सुश्री गुरु कनिका घोष जी तथा निर्मलेन्द्र काव्य सृजन महिला मंच की पूरी टीम की गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। सरस्वती वंदना का सस्वर पाठ निर्मलेन्द्र काव्य सृजन मंच की संस्थापक व राष्ट्रीय–अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संगीता शर्मा अधिकारी द्वारा किया गया।
मां शारदे के माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलन तथा मां सरस्वती की वंदना के पश्चात अतिथि देवो भवः के क्रम में अतिथियों के स्वागत-सत्कार की परंपरा का निर्वहन किया गया जिसमें मंच पर उपस्थित सभी गरिमामय साहित्यकारों को निर्मलेन्द्र काव्य सृजन मंच द्वारा स्मृति चिह्न व अंग वस्त्र प्रदान कर उनका सत्कार-सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का शानदार मंच संचालन श्रीमती सीमा दहिया जी ने बखूबी किया। कार्यक्रम का विधिवत प्रारम्भ करते हुए उन्होने सबसे पहले निर्मलेन्द्र काव्य सृजन मंच की रूपरेखा, इसके प्रारम्भ और इसके द्वारा किए जा रहे निरंतर प्रयासों की गतिविधियों से सभी को अवगत कराया।
समारोह के अगले क्रम में “राष्ट्रीय दिव्याङ्ग समर्था सम्मान समारोह” के अंतर्गत दिल्ली व दिल्ली के बाहर यथा-: उत्तराखंड, जयपुर, छत्तीसगढ़, राजस्थान, रोहतक, पंजाब आदि अनेक राज्यों से पधारी अनेक दिव्यांग महिलाएं जिन्होंने हिंदुस्तान की बेटी के रूप में अपनी शारीरिक अक्षमता के बावजूद अपनी भरपूर ऊर्जा, सकारात्मक सोच व आत्मविश्वास से अपने राष्ट्र भारत का नाम रोशन करने के साथ साथ भारत देश का झंडा ऊंचा लहराया हैं, राष्ट्रीय स्तर की ऐसी 20 दिव्याङ्ग समर्था महिलाओ को निर्मलेन्द्र काव्य सृजन मंच द्वारा सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात *डॉ संगीता शर्मा अधिकारी* द्वारा संपादित “समर्था” साझा कविता संग्रह जिसमे सम्पूर्ण विश्व में भारत व भारत के बाहर अंतरराष्ट्रीय स्तर से कुल 62 कवयित्रियों की रचनाएँ समाहित है, तथा संस्था की संस्थापक व राष्ट्रीय–अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ संगीता शर्मा अधिकारी* की तीन स्वरचित पुस्तकों का भी लोकार्पण किया गया जिसमें शामिल होने वाली पुस्तकों के नाम इस प्रकार हैं–: 1- लॉक डाउन टाइम लेख संग्रह), 2- संवाद के पुल(कविता संग्रह, 3- देश ज़िंदा रहे(कविता संग्रह)
निर्मलेन्द्र काव्य सृजन मंच द्वारा संयोजित-संचालित इस समारोह में रिकरिएश्न क्लब-डीडीए पुस्तकालय ने अपना सभागार कॉन्फ्रेंस हॉल तथा अन्य व्यवस्थाएं करके अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया और आयोजन को सफल बनाया तथा निर्मलेन्द्र काव्य सृजन मंच को अपने आगामी कार्यक्रमों को भी भविष्य में करने के लिए भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इसी के साथ इस समारोह में दिल्ली व दिल्ली के बाहर उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान, जयपुर, लखनऊ, पंजाब, रोहतक, गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोएडा आदि से पधारे अनेक प्रतिष्ठित कवियों, साहित्यकारों, पत्रकारों, कलाकारों आदि ने अपनी गरिमामय उपस्थिती से आयोजन में चार चांद लगाए।
कार्यक्रम के अंत में आदरणीय सुश्री इरा सिंघल जी ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में निर्मलेन्द्र काव्य सृजन मंच संस्था की संस्थापक व राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संगीता शर्मा अधिकारी और उनकी पूरी टीम को एक बहुत ही सफल साहित्यिक अनुष्ठान के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं व शुभाशीष देते हुए उनकी पूरी टीम को लगातार ऐसे ही प्रयासरत रहने हेतु प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आदरणीय सुश्री रमा पाण्डेय जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में आयोजन में उपस्थित प्रोफेसर अंजना गर्ग जी, सुश्री ऋचा चतुर्वेदी जी, सुश्री मंजुला सक्सेना जी, सुश्री गुरु कनिका घोष जी सभी ने संस्था की संस्थापक व राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संगीता शर्मा अधिकारी को इस बहुत ही बेहतरीन साहित्यिक- सामाजिक और सांकृतिक समारोह की भरपूर सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएँ और शुभाशीष दिए।
मीडिया प्रभारी के रूप में आदरणीय श्री पीयूष पंडित जी द्वारा संस्था को दिए गए उनके सहयोग के लिए सम्मानित किया गया तथा उनके साथ-साथ मीडिया पार्टनर के रूप में कई न्यूज़ चैनलों द्वारा भी कार्यक्रम की पूरी मीडिया कवरेज की गई और भरपूर सहयोग प्रदान किया गया ।
अंत में निर्मलेन्द्र काव्य सृजन मंच संस्था की संस्थापक व राष्ट्रीय–अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ संगीता शर्मा अधिकारी* जी के धन्यवाद ज्ञापन सहित इस बेहद जानदार व शानदार साहित्यिक-सामाजिक व सांकृतिक ‘राष्ट्रीय दिव्यांग समर्था सम्मान समारोह‘ तथा संस्था की संस्थापक व राष्ट्रीय–अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ संगीता शर्मा अधिकारी* द्वारा संपादित “समर्था” साझा कविता संग्रह और उनकी तीन स्वरचित पुस्तकों यथा-:“लॉक डाउन टाइम”(लेख संग्रह), “संवाद के पुल”(कविता संग्रह), “देश ज़िंदा रहे”(कविता संग्रह) के लोकार्पण व सांस्कृतिक-सामाजिक-साहित्यिक समारोह के साथ अनेक सफलताओ और उपलब्धियो को छूते व सभी कलाकारों, अतिथिगणो, संचालनकर्ताओ, आदि के दिलो में अपना स्थान बनाते हुए “ राष्ट्र का तिरंगा झंडा सदा ऊंचा रहे और साहित्य–समाज–संस्कृति का संवर्धन हो “ यही सन्देश दे गया और साथ ही अनेको दिलों में सदा खूबसूरत यादो के द्वार खोल गया।
निर्मलेन्द्र काव्य सृजन, साहित्यिक-सामाजिक-सांस्कृतिक मंच की ‘राष्ट्रीय दिव्यांग समर्था सम्मान समारोह’ तथा *डॉ संगीता शर्मा अधिकारी* द्वारा संपादित “समर्था” साझा कविता संग्रह और उनकी तीन स्वरचित पुस्तकों यथा-:“लॉक डाउन टाइम”(लेख संग्रह), “संवाद के पुल”(कविता संग्रह), “देश ज़िंदा रहे”(कविता संग्रह) के लोकार्पण की यह पहल अत्यंत प्रशंसनीय हैं और हम सबको आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास हैं की निर्मलेन्द्र काव्य सृजन, साहित्यिक–सामाजिक–सांस्कृतिक मंच आने वाले समय में अनेक बहुमुखी प्रतिभाओं को सीमातीत आकाश की ऊँचाइयाँ देते हुए सदा हमारे राष्ट्र भारत का गौरव बढ़ाता रहेगा।
अंततः निर्मलेन्द्र काव्य सृजन, साहित्यिक-सामाजिक-सांस्कृतिक मंच के संस्थापक आदरणीय श्री खुशहाल अधिकारी जी, संस्था के संरक्षक श्री इन्द्रलाल शर्मा जी, संरक्षक श्रीमती निर्मला शर्मा जी तथा संस्था की संस्थापक व राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संगीता शर्मा अधिकारी जी द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ‘राष्ट्रीय दिव्यांग समर्था सम्मान समारोह’ तथा *डॉ संगीता शर्मा अधिकारी* द्वारा संपादित “समर्था” साझा कविता संग्रह और उनकी तीन स्वरचित पुस्तकों यथा-:“लॉक डाउन टाइम”(लेख संग्रह), “संवाद के पुल”(कविता संग्रह), “देश ज़िंदा रहे”(कविता संग्रह) के लोकार्पण का यह बेहद यादगार-शानदार और जानदार समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ और सभी ने इस आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
Nirmalendra Kavya Srijan Manch | Women’s Day | Photo highlights