एक हज़ार करोड़ रुपये से सुधरेगी ग्रेटर नोएडा की बिजली व्यवस्था, प्लान है तैयार
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों की मानें तो 1 हज़ार करोड़ रुपये से 400, 220 और 132 केवी के दो-दो सबस्टेशन बनाए जाएंगे. यह वो स्टेशन होंगे जो हाईटेंशन लाइन से बिजली लेकर इलाकों में बने 33 केवीए सबस्टेशन को बिजली सप्लाई करेंगे. अथॉरिटी की योजना आने वाले दो साल में सभी 6 स्टेशन को तैयार कर लेने की है.
यहां बनेंगे सभी 6 सबस्टेशन
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के मुताबिक, अमरपुर और नोएडा मेट्रो डिपो के पास 400-400 केवी का एक-एक सबस्टेशन बनाया जाएगा. योजना के तहत एक हज़ार करोड़ में ग्रेटर नोएडा वेस्ट को भी ध्यान में रखा गया है. ग्रेनो वेस्ट के जलपुरा और नॉलेज पार्क-5 में 220 केवी के दो सब-स्टेशन बनाए जाएंगे. वहीं इंडस्ट्रियल एरिया के सेक्टर इकोटेक-8 और 10 में 132 केवी के दो सबस्टेशन बनाए जाएंगे.