Aadhaar वेरिफिकेशन के जरिए घर बैठे कर सकते हैं DL रिन्यू, नोटिफिकेशन जारी

(Driving Licence) से जुड़ी सेवा के लिए ऑनलाइन सुविधा का इस्तेमाल करना है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. दरअसल, ड्राइविंग लाइसेंस  के रिन्यूअल से लेकर डुप्लीकेट लाइसेंस के लिए अब आपको आरटीओ (RTO) के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी. रोड ट्रांसपोर्ट और हाइवे मिनिस्ट्री (Ministry of Road Transport and Highways) ने 4 मार्च को आधार वेरिफिकेशन के जरिए कॉन्टैक्टलेस सर्विस (Contactless Service) शुरू की है.

इसके लिए मंत्रालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. मंत्रालय ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि पोर्टल के जरिए कॉन्टैक्टलेस सर्विस का लाभ उठाने के लिए किसी भी व्यक्ति को आधार वेरिफिकेशन कराना होगा. अगर किसी के पास आधार कार्ड नहीं है तो वह आधार एनरोलमेंट आईडी स्लिप (Aadhaar Enrolment ID slip) दिखाकर इन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.