भारत में शुरू हुई एलन मस्क के Starlink की प्री-बुकिंग

भारत में शुरू हुई एलन मस्क के Starlink की प्री-बुकिंग, जानें कितना देना होगा चार्ज और कब से मिलेगी इंटरनेट सर्विस

इंसानों को अंतरिक्ष में ले जाने वाली कंपनी SpaceX के मालिक एलन मस्क अब भारत में इंटरनेट सर्विस मुहैया कराने की तैयारी कर रहे हैं. एलन मस्क टेस्ला के मालिक हैं और पूरी दुनिया में अनोखे इनोवेशन के लिए मशहूर हैं. एलन मस्क की कंपनी Starlink में इंटरनेट सर्विस पाने के लिए प्री बुकिंग शुरू हो गई है. कंपनी ने पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की है. बता दें कि Starlink इंटरनेट की सर्विस SpaceX कंट्रोल करती है, जो कि एक एयरोस्पेस कंपनी है. साल 2002 में एलन मस्क ने SpaceX की स्थापना की थी. आइए जानते हैं कैसे आप भी इस पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Starlink की आधिकारिक वेबसाइट  https://www.starlink.com/ पर जाकर आप प्री-बुक कर सकते हैं. फिलहाल दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए ये बुकिंग हो रही है. बुकिंग के दौरान आपको लोकेशन की जानकारी भी मिल जाएगी. आप 99 डॉलर यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से तकरीबन 7,270 रुपये में प्री बुकिंग कर सकते हैं. कंपनी को जमा करने वाली ये राशि रिफंडेबल है.