एजिस अपनी सीएसआर पहल के तहत गुरूग्राम में कोविड मरीजरों के लिए आईटी सेंटर की स्थापना हेतु सिविल सर्जन्स ऑफिस को देगी सहयोग

गुरूग्राम, 26 फरवरी, 2021: भारत में एजिस सिविल सर्जन्स ऑफिस, गुरूग्राम को कोविड-19 आईटी सेंटर की स्थापना में सहयोग प्रदान करने जा रहा है। भारत में एजिस की सीएसआर समिति ने अपने सीएसआर प्रयासों के तहत गुरूग्राम के स्वास्थ्य अधिकारियों को आईटी सेंटर की स्थापना में मदद करने का फैसला लिया। एजिस के कर्मचारी आने वाले कल को बेहतर बनाने के लिए पर्यावरणी, उर्जा, डिजिटल एवं क्षेत्रीय बदलाव में समर्थन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एजिस अपनी सीएसआर नीति के तहत, खासतौर पर महामारी के बाद से, स्वास्थ्यसेवा क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर काम कर रही है।

एजिस तकरीबन 25 सालों से भारत में मौजूद है और कई हाई प्रोफाइल परियोजनाओं के साथ सक्रियता से जुड़ी हुई है। इनमें शामिल है- 8 मास रैपिड ट्रांज़िट सिस्टम (मेट्रो) और दिल्ली के आस-पास सेमी-हाई स्पीड रीजनल रेल ट्रांज़िट सिस्टम, 3 स्मार्ट सिटीज़ (चण्डीगढ़, भुवनेश्वर और अजमेर) का स्थायी विकास, शहरी रूपान्तरण के पुनरूत्थान के लिए अटल मिशन (Atal Mission for Rejuvenation of Urban Transformation -AMRUT) और मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी के लिए आवास; विशेष गगनचुम्बी संरचनाएं जैसे गुजरात में स्टैच्यु ऑफ युनिटी, मुंबई में छत्रपति शिवाजी मैमोरियल स्टैच्यु, राष्ट्रीय जलमार्ग और जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट; कई एक्सप्रेसवे, मुंबई की तटीय सड़कें, राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्यों के राजमार्ग, विभिन्न भोगौलिक क्षेत्रों में 29 भारतीय राज्यों की साझेदारी में ग्रामीण सड़कें; 3 हवाई अड्डे (लखनऊ, त्रिची और पुणे), 250 बांधों के लिए बांध पुनर्वास और सुधार परियोजना जो भारत में अपनी तरह की सबसे बड़ी परियोजनाओं में से एक है और ऐसी कई प्रतिष्ठित परियोजनाएं।

लॉरेन्ट जरमेन, चीफ़ एक्ज़क्टिव ऑफिसर, एजिस ने कहा, ‘‘एजिस ग्रुप में हम महामारी के दौरान समुदाय के कल्याण एवं सीएसआर गतिविधियों में योगदान देते रहे हैं। हमें खुशी है कि हमें कोविड-19 आईटी सेंटर की स्थापना के लिए प्राधिकरणों के साथ साझेदारी का मौका मिला है। एजिस ग्रुप एक ज़िम्मेदार कॉर्पोरेट हे जो लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने और एक बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।’

संदीप गुलाटी, एमडी, एजिस इंडिया ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हमें गुरूग्राम के सिविल सर्जन्स ऑफिस में आईटी सेंटर की स्थापना में सहयोग प्रदान करने का अवसर मिला है। आईटी सेंटर अधिकारियों एवं मरीज़ों दोनों के लिए फायदेमंद होगा, इससे कोविड-19 से जुड़े महत्वपूर्ण डेटा का रिकॉर्ड रखने में मदद मिलेगी। एजिस में हम विश्वस्तरीय महामारी के इस दौर में हर ज़रूरी सहयोग प्रदान करने के लिए तत्पर हैं। मुझे विश्वास है कि एजिस आईटी सेंटर अधिकारियों के लिए ज़रूरी जानकारी का रिकॉर्ड रखने के लिए मददगार होगा। हम यथासंभव समुदाय के कल्याण में सहयोग प्रदान करने के लिए सीएसआर प्रोग्राम के तहत अन्य पहलों को भी अंजाम दे रहे हैं।’

वीरेन्दर यादव, सीएमओ, सिविल हॉस्पिटल, गुरूग्राम ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि एजिस जैसी प्रतिष्ठित कंपनी ने समुदाय कल्याण में योगदान के लिए हमारे साथ साझेदारी का फैसला लिया है। मुझे उम्मीद है हमारी यह साझेदारी लम्बी चलेगी और एक साथ मिलकर हम समुदाय के विकास की दिशा में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर सकेंगे।’