राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने सभी से संयम बन ाए रखने,आपदा प्रभावित लोगो की मदद करने एवं अफ वाहो से बचने की अपील


राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने चमोली जिले में आई प्रकृतिक आपदा पर चिंता वयक्त की है।बंसल ने कहा कि चमोली के रिणी गांव में ऋषिगंगा प्रोजेक्ट को भारी बारिश व अचानक पानी आने से भारी क्षति हुई है।नदी में सैलाब आने से अलकनंदा के निचले क्षेत्रों में भी बाढ़ की संभावना है।वहाँ जान माल की भारी क्षति हुई है जिस पर सांसद बंसल ने दुख वयक्त किया व आपदा प्रभावित जनो व उनके परिवार जनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना वयक्त की है।

सासंद राज्य सभा नरेश बंसल जी ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने घटना का तुरंत संज्ञान लेते हुए आवशक कार्रवाई के निर्देश दिये है व पल-पल की मानिटरिंग कर रहे हैं एवं गृह मंत्री अमित शाह जी के निर्देश पर भारत सरकार आपदा विभाग,एन डी आर एफ,सेना,आई टी बी पी सक्रिय हो आपदा स्थल पर पहुंच गए है।उन्होंने कहा कि जिस तीव्र गति से राज्य सरकार व केंद्र सरकार ने आपदा प्रबंधन का कार्य किया है व सभी संभव मदद आपदा स्थल पर पहुंच रही है वह सराहनीय है।

बंसल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी स्वयं घटनास्थल पर पहुंच स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।एस डी आर एफ,पुलिस व पुरा शासन-प्रशासन एलर्ट पर है व आपदा प्रबंधन के लिए कार्य कर रहा है।तटीय क्षेत्रों में लोगों को यूपी बार्डर तक एलर्ट जारी किया गया है ।नदी किनारे बसे लोगों को क्षेत्र से हटाया जा रहा है।

राज्य सरकार द्वारा प्रभावित क्षेत्र में फंसे और जिनको किसी भी तरह की मदद की जरूरत है के लिए आपदा परिचालन केंद्र के नम्बर 9557444486 तथा सीएम हेल्पलाइन नंबर 1905 जारी किए हैं।इस पर संपर्क करें।

सासंद बंसल ने सभी से संयम बनाए रखने,आपदा प्रभावित लोगो की मदद करने एवं अफवाहो से बचने की अपील की है।उनहोंने राज्य वासीयो से कहा है कि सावधान रहें , सुरक्षित रहें।सासंद बंसल ने केन्द्र व राज्य सरकार को त्वरित आपदा प्रबंधन के लिए धन्यवाद दिया है व आभार वयक्त किया है।