डॉ संगीता शर्मा अधिकारी
आप सब भी सोच रहे होंगे कि अब तक अट्ठारह माने क्या !! और मैं भी जब यह लिख रही हूं कि अब तक अट्ठारह तो लिखते – लिखते ही मेरे मन में सहसा यह विचार आ रहा है कि भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को जो उपदेश दिए वह श्रीमद्भगवद्गीता के नाम से प्रसिद्ध है और उसमें भी कुल 18 अध्याय अंतर्निहित है। मैंने इसे इस प्रकार रिलेट किया कि टेन न्यूज़ चैनल के माध्यम से मैंने अब तक कुल 18 साक्षात्कार किए और इन अट्ठारह साक्षात्कारों में आप सभी वरिष्ठ प्रबुद्ध गुरुजनों से जो कुछ भी मुझे स्वयं को और सभी दर्शकों को प्रेरणास्पद वक्तव्य के रूप में प्राप्त हुए वो यकीनन हम सभी के जीवन के लिए 18 अध्याय – 18 साक्षात्कार स्वरूप श्रीमद्भगवद्गीता सापेक्ष ही हैं🙏🌹🙏
तो साथियों इस पोस्ट के माध्यम से सर्वप्रथम तो मैं ” टेन न्यूज़ चैनल ” श्री गजानन माली जी, सुश्री सुनीता माली जी का बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करती हूं जिन्होंने मुझे अपने चैनल से जोड़ा और
” डॉ संगीता शर्मा अधिकारी शो ” के
शीर्षक – ” एक खास मुलाकात प्रेरक व्यक्तित्व के साथ ”
से एक घंटे का स्लॉट मेरे नाम से फिक्स किया और बिना किसी हस्तक्षेप के मेरे कॉन्सेप्ट व अतिथि वक्ताओं के आमंत्रण की मुझे स्वतंत्रता दी कि मैं अपनी स्वेच्छा से इस शो को क्रियान्वित करके साहित्य, समाज व संस्कृति की सेवा कर सकूं। यही कारण रहा कि मैंने न केवल साहित्यिक क्षेत्र से अपितु जिन अन्य क्षेत्रों से भी मैं सहसंबद्ध हूं उन सभी क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाली अनेक प्रबुद्ध शख्सियतों जैसे- प्राध्यापक, डॉक्टर (एम्स अस्पताल) , प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, एक्टर, ज्योतिषी, कॉमेडियन, कलाकार, लेखक, गायक, साहित्यकार, समाजसेवी आदि से आप सभी को परिचित कराने का एक प्रयास किया – कर रही हूं। टेन न्यूज चैनल को बहुत बहुत शुक्रिया, आपका आदरणीय
साथ ही विशेष आभार टेन न्यूज़ चैनल पर आयोजित मेरे शो ” एक खास मुलाकात प्रेरक व्यक्तित्व के साथ ” कार्यक्रम में आमंत्रित सभी प्रबुद्ध अतिथि विशिष्ट व्यक्तित्वों का जो मेरे आग्रह पर अपने अति व्यस्ततम समय में से समय निकालकर इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए और अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए उसे बेहद सफल, यादगार, शानदार और जानदार बनाया। आप सभी के प्रति मैं तहे दिल से बहुत-बहुत शुक्रिया, धन्यवाद और आभार ज्ञापित करती हूं और किसी भी प्रकार की गलती के लिए मुझे क्षमा किजिएगा
सच कहूं तो इन सभी साक्षात्कारों के दौरान मैंने स्वयं भी बहुत कुछ सीखा, बहुत कुछ गुना, बुना, रचा और अपने भीतर अंतरतम तक उन सभी अनुभवों को आत्मसात किया। दरअसल सीखना एक निरंतर जारी रहने वाली प्रक्रिया है और हम सभी निरंतर सीखने की प्रक्रिया में है। मैं भी उसी दिशा में प्रयासरत हूं साथियों
कोरोना काल में इस प्रकार का रचनात्मक प्रस्ताव सचमुच में मेरे लिए भी बहुत सार्थक, सफल और यादगार रहा। जब भी आप सभी प्रबुद्ध हस्तियों को स्मरण किया जातो रहेगा तो इंटरव्यूज के माध्यम से किया गया मेरा यह टिटहरी प्रयास भी शायद कहीं – किसी कोने में याद रखा जाएगा। इसी आशा और विश्वास के साथ कि जो रचेगा केवल वही बचेगा, बाकी सब मिथ्या – मोह – माया
प्रत्येक साक्षात्कार से पहले मेरा हमेशा यह प्रयास रहा है और आगे भी रहेगा कि जिन्हें भी साक्षात्कार हेतु विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया, उनकी समग्र जीवन यात्रा पर निर्धारित समयावधि में कुछ सार्थक और प्रेरणादाई प्रश्नों के माध्यम से जितना अधिक समेट सकूं उन सभी पक्षों पर उनसे बातचीत करूं। मेरे प्रश्न कितने सार्थक रहे और मैं अपने इस होमवर्क में कितनी सफल रही यह तो आप सभी बताएंगे मैं तो बस कोशिश कर रही हूं और निरंतर ऐसे ही आप सभी से बहुत कुछ सीखते हुए, समझते हुए कोशिशें करती जाऊंगी
4 जून, 2020 से प्रारंभ हुई इस यात्रा में अब तक 18 साक्षात्कार लिए गए। इनकी संख्या और भी अधिक हो सकती थी लेकिन मेरी ऑफिस, परिवारिक, निजी व्यस्तताएं भी रहीं….
हर एक इंटरव्यू के बाद व्हाट्सएप, एसएमएस, फेसबुक कमेंट, टि्वटर, यूट्यूब और फोन कॉल्स के माध्यम से आप सभी से प्राप्त ढेर सारे प्यार, दुलार, स्नेह और आशीर्वाद के प्रति नतमस्तक हूं और तहे दिल से आप सभी का शुक्रिया अदा करती हूं। बस ऐसे ही अपना स्नेह – साथ बनाए रखिएगा
यहां इस पोस्ट के माध्यम से मैं ये भी कहना चाहती हूं कि हालांकि दफ्तर फिर से अपने रूटीन में प्रारंभ हो गया है और हिंदी पखवाड़े में मेरी बहुत अधिक व्यस्तताएं भी हैं फिर भी साक्षात्कार हेतु मेरी अब तक जिनसे भी बात हुई है अथवा जिनके भी मुझे फोन आए हैं उन सभी से यही अनुरोध है कि थोड़ा समय जरूर लग सकता है लेकिन वन बाय वन सभी को आमंत्रित किया जाएगा कृपया आप धैर्य बनाए रखें और अब तक आप सभी ने मुझे जितना भी सहयोग, स्नेह, साथ, प्यार, दुलार और आशीर्वाद दिया है आगे भी इसी प्रकार अपना संग – साथ बनाए रखिएगा
अंत में मैं बस इतना ही कहना चाहती हूं कि इस सप्ताह के लिए चूंकि उनसे पहले से बात हो चुकी है तो तीन साक्षात्कार क्रम से आप सभी के समक्ष रहेंगे। तत्पश्चात शायद आगामी साक्षात्कारों के अंतराल की अवधि कुछ बढ़ जाएगी लेकिन फिर भी सप्ताह में एक या दो दिन इस शो को मैं, आप सभी के समक्ष लाने का प्रयास करूंगी, जिसे आप सभी ने बहुत स्नेह और बहुत प्यार दिया है
मैं इस पोस्ट के माध्यम से ” अब तक 18 ” सभी अतिथि प्रबुद्धजनों के नाम सहित उनके साथ अब तक हुए लाइव साक्षात्कारों के लिंक भी यहां साथ में दे रही हूं ताकि जो उस समय लाइव टेलीकास्ट देखने से चूक गए हों वो पुनः यहां से उनकी रिकॉर्डिंग देख सके और अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रियाओं से हमें अवगत कराएं। आप सभी की प्रतिक्रियाएं हमेशा ही मेरा उत्साहवर्धन करती है और बेहतर से भी बेहतर करते जाने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करती हैं
सभी लिंक इस प्रकार है 👇
1- Dr Nandan Mishra
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1689205641233748&id=100004329854420
2- Dr Sudha Upadhyay
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1686939584793687&id=100004329854420
3- Shri Khyali Laughter Challenge Khyali
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=298466901520486&id=499234480174431
4- Shri Kishor Srivastav
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1699042563583389&id=100004329854420
5- Dr Shilpa Sharma
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1700087846812194&id=100004329854420
6- Shri Ravi yadav
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1715752348579077&id=100004329854420
7- Dr Neelu Neel Pari
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1716721328482179&id=100004329854420
8- Shrimati Rama Pandey
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1717601905060788&id=100004329854420
9- Shrimati Alka Sinha
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1723178947836417&id=100004329854420
10- Shri Tajender Sharma
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1726116924209286&id=100004329854420
11- Shri Laxmi Shankar Vajpai
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1727829910704654&id=100004329854420
12- Shrimati Manisha Kulshreshth
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1728633383957640&id=100004329854420
13- Shrimati Mamta Kiran
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1731537660333879&id=100004329854420
14- Dr Harish Naval
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1734816250006020&id=100004329854420
15- Dr Harish Naval
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1734396430048002&id=100004329854420
16- Shri Anil Joshi
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1737512753069703&id=100004329854420
17- Shri Sudhakar Pathak
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1738404992980479&id=100004329854420
18- Shri Subhash Chander
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1739372979550347&id=100004329854420
पुनः आप सभी का हृदय की असीम गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद, शुक्रिया, आभार। हमेशा की भांति ऐसे ही अपना स्नेह, साथ, प्यार, दुलार और आशीर्वाद बनाए रखिएगा। शुभकामनाओं सहित आभार🙏🌹🙏🌹🙏