नेफोवा के पहल पर, गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एल वाय के निर्देश पर एवँ एसडीएम दादरी के पर्यवेक्षण में शनिवार को बिसरख हेल्थ सेंटर द्वारा ग्रेनो वेस्ट की सेक्टर-1 स्थित ऐस सिटी और गौर सिटी-2 के गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू-2 में कोरोना जाँच के लिए रैपिड टेस्टिंग कैंप लगाया गया। दोनों सोसाइटी में लगे कैंप में 449 लोगों ने जाँच कराया और 5 लोग कोरोना से संक्रमित मिले।
नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि नेफोवा के पहल पर बिसरख हेल्थ सेंटर द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-1 स्थित ऐस सिटी और गौर सिटी-2 के गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू-2 में कैंप लगाया गया। ऐस सिटी में 252 लोगों ने जाँच कराया जिसमे एक मेंटेनन्स स्टाफ और तीन निवासी समेत कुल चार लोग संक्रमित पाए गए। गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू-2 में 197 लोगों ने जाँच कराया जिसमे एक निवासी संक्रमित पाए गए। अब तक नेफोवा के पहल पर ग्रेनो वेस्ट में 22 सोसाइटियों में कैंप लगाया जा चुका है जिसमे 3275 लोगों ने जाँच कराया और 52 लोग संक्रमित पाए गए। बुधवार को सेक्टर-16 स्थित निराला एस्पायर और टेकज़ोन – 4 स्थित फ्यूज़न होम्स में कैंप लगाया जायेगा। ऐस सिटी और गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू-2 में कोरोना रैपिड टेस्टिंग कैंप के दौरान मनीष कुमार, राहुल गर्ग, सुमंत ठाकुर ने वालंटियर्स के रूप में सहयोग दिया।