“पंचशील गीरन नवरात्रा सेवक दल ने प्रशासन के सहयोग से पेड़ो की सुरछा के लिये ट्री गार्ड लगाये।

पिछले तीन सालो की अपार सफल मुहिम पंचशील ग्रीन पेड़ लगाओ अपने साथ-साथ बच्चो और सभी को पर्यावरण का पहरी बनाओ।आइये सभी लोग एक बार फिर covid 19 की गम्भीरता को देखते हुये अपनी बालकनी या सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए "पंचशील ग्रीन हरी-भरी(टण्डी) सर्विस रोड" जो की तीन सालो से पंचशील गीरन नवरात्रा सेवक दल द्वारा पेड़ो को लगाने के साथ उसका ध्यान रखा।प्रशासन के सहयोग से इस बार वहा पर पेड़ो की सुरछा के लिये ट्री गार्ड लगाये जा रहे है।कृपया करके covid की स्थिति को देखते हुए परिवार के सदस्यो ने घर मे रहकर अपनी बालकनी से सहयोग वा भरपूर उत्साह बडाया।प्रशांशन,पंचशील रख रखाव विभाग ने भी सहयोग दिया।
एक बार फिर 3 जुलाई 2020 को सुबह "आज 10 बजे से "वार्षिक नवरात्र परिवार पेड़ महोत्सव" मनाया।
कार्यक्रम को सफल बनाएं रखने मे मनीष कुमार अवस्थी,अनूप सूद,शोभित जैन,कंसल जी,रमाशीष यादव,सूर्याकान्त जी वा समस्थ नवरात्र परिवार के साथ पंछ्शील परिवार ने सहयोग किया।हम सभी अपने सहयोगी विसुलिज़ेर,पद्मावत स्टोर,वा ग्रेअटर नॉएडा अथॉरिटी का धन्यवाद देते हैं।जिन्होने पर्यावरण की हम सब की मुहीम मे भरपूर सहयोग दिया।