गरीब परिवार की बेटी की शादी का कन्यादान का खर्च उठा कर मानवता की मिसाल पेश की।

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा टू में एक गरीब बाप का सहयोग कर बेटी की शादी में कन्यादान कर मानवता की मिसाल पेश की,डेल्टा टू के जे ब्लॉक में जनपद महोबा का एक परिवार रहता है जो दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का लालन पालन कर रहा था घर का मुखिया वृंदावन की आर्थिक स्थिति दयनीय थी वृंदावन में अपनी बेटी रेखा के पीले हाथ करने की चिंता सताए जा रही थी
डेल्टा टू आरडब्लूए के महासचिव आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर में जनपद महोबा निवासी वृंदावन पिछले कई वर्षों से यहां रहकर झाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था वृंदावन को अपनी बेटी रेखा की शादी की चिंता सता रही थी किस किस तरीके से वह अपनी बेटी के पीले हाथ कर पाएंगे आलोक नागर ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के ही रहने वाले शिव गुरु टेंट हाउस के मालिक मुकेश ने रेखा की शादी में कन्यादान के रूप में अपनी तरफ से सभी आवश्यक सामान देकर मानवता के प्रति मिसाल कायम की है वृंदावन की बेटी रेखा की शादी ग्रेटर नोएडा के डेल्टा टू में मुकेश कुमार और आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर के सहयोग के कारण बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई आज भी लोग एक दूसरे के प्रति मदद के लिए तत्पर रहते हैं यही सही मायनों में मानवता है मुकेश कुमार ने आवश्यक सामान पूरी शादी की व्यवस्था कर मानवता की मिसाल पेश की ।
आलोक नागर
महासचिव
आर डब्लू ए डेल्टा टू