विश्व पर्यावरण दिवस पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्राथमिक विद्यालय में पौधारोपण किया।

ग्रेटर नोएडा : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने ग्रेटर नोएडा के मथुरापुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में पौधारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने का कार्य किया पौधारोपण का कार्यक्रम संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर के नेतृत्व में किया गया ,
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मथुरापुर के प्राथमिक विद्यालय में नीम,पीपल,बड ,जामुन एवं फूलों के पौधे रोपित किए गए उन्होंने बताया कि पर्यावरण के प्रति मानव जाति को जिम्मेदारी के साथ कार्य करना चाहिए जिससे कि हमारा पर्यावरण शुद्ध रह सके ।
संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर ने कहा इस अभियान की शुरुआत लोगों के बीच में पर्यावरण के मुद्दों के बारे में वैश्विक जागरूकता लाने के साथ साथ ही पर्यावरण के लिए सकारात्मक कदम लेने के लिए की गई है इस दिन को विशेष रूप से वर्तमान वातावरण की स्थिति पर ध्यान केंद्रित करके पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए है आलोक नागर ने कहा कि हम सब लोगों को विश्व पर्यावरण दिवस पर यह शपथ लेनी होगी कि जिन पौधों को हम रोपित कर रहे हैं उनका रखरखाव भी हमारी नैतिक जिम्मेदारी है और जिसका का निर्वहन करना हमारा कर्तव्य है तभी हम पर्यावरण को शुद्ध कर सकते हैं।
इस दौरान चौधरी प्रवीण भारतीय आलोक नागर , निशांत तिवारी, मास्टर गजन भाटी, रविंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।