*नेफोवा की शिकायत पर दूर हुई अरिहंत सोसाइटी के पास सालों पुरानी पानी भरने की समस्या।*
कल रात हुए मूसलाधार बारिश से सेक्टर-1 में अरिहंत आर्डन और सुपरटेक इकोविलेज-1 के बीच वाले रोड पर काफी पानी भर गया था। जिसकी वजह से रोड पर खड़े कई कार भी जलमग्न हो गए थे। इसकी शिकायत नेफोवा सदस्य मनीष कुमार ने प्राधिकरण के अधिकारियों को व्हाट्सएप के माध्यम से किया। प्राधिकरण के अधिकारियों ने त्वरित संज्ञान लेते हुए रोड पर भरे बरसात के पानी के निकासी का मार्ग बनाया।
मनीष कुमार ने बताया कि इस रोड के दोनो तरफ नाले हैं लेकिन जिस तरफ रोड का स्लोप ज्यादा है उधर के नाले अधूरे पड़े हैं और बड़े नाले से जुड़े हुए नहीं है। जिसकी वजह से बरसात का पानी निकलने में समय लग जाता है और रोड पर पानी काफी देर तक जमा रहता है।
ग्रेनो प्राधिकरण के तरफ से वीके शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और स्थिति का मुयायना किया। रोड से पानी निकासी के लिए तत्काल एक कच्चा नाला बनाया गया, जिससे जमा पानी निकल कर बड़े नाले में जा सके तत्पश्चात इस कच्चे नाली को पक्का कर दिया जाएगा जिससे कि भविष्य में इस रोड पर पानी जमने की स्थिति खत्म हो जाएगा।