राजस्थान में सर्वे कर रही आप, पंजाब, गोवा, दिल्ली की हार के बावजूद लड़ेगी चुनाव
आम आदमी पार्टी प्रदेश में कांग्रेस की अंदरूनी उठापटक और भाजपा सरकार के खिलाफ सत्ताविरोधी लहर का लाभ उठाना चाहती है।
पंजाब और गोवा के विधान सभा चुनाव और दिल्ली के नगरपालिका चुनाव में मनमुताबिक नतीजे न मिलने के बावजूद आम आदमी पार्टी अगले साल होने वाले राजस्थान विधान सभा चुनाव के लिए कमर कस रही है। राजस्थान में 2018 के आखिर में चुनाव होने हैं। आम आदमी पार्टी राज्य का राजनीतिक तापमान समझने के लिए जमीनी सर्वे कर रही है। आम आदमी पार्टी प्रदेश में कांग्रेस की अंदरूनी उठापटक और भाजपा सरकार के खिलाफ सत्ताविरोधी लहर का लाभ उठाना चाहती है।
विश्वास ने अभी तक आधिकारिक तौर पर राजस्थान का प्रभार नहीं ग्रहण किया है, न ही उन्होंने राज्य का दौरा किया है। इस साल गुजरात के अलावा अगले साल मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी विधान सभा चुनाव होने हैं। आप के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार अगले कुछ हफ्तों में पार्टी फैसला करेगी कि उसे किन-किन राज्यों में आगामी चुनाव लड़ने हैं।