दिल्ली : मतदान समाप्‍त, शाम 6 बजे तक 54.65 प्रतिशत हुई वोटिंग

दिल्ली : मतदान समाप्‍त, शाम 6 बजे तक 54.65 प्रतिशत हुई वोटिंग

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को हुए मतदान में शाम छह बजे तक 54.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप के आंकड़े से यह जानकारी मिली है. दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच सुबह आठ बजे शुरू मतदान के जरिए कुल 672 उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य तय होगा. दिल्ली में लगभग 1.47 करोड़ मतदाता हैं. मतगणना 11 फरवरी को होगी. दिल्ली में वर्ष 2015 में पिछले विधानसभा चुनाव में 67.12 प्रतिशत मतदान हुआ था. जबकि इस बार का मतदान प्रतिशत काफी कम है. हालांकि अभी मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है. दिल्ली में 81,05,236 पुरुष मतदाता, 66,80,277 महिला मतदाता और 869 तीसरे लिंग के मतदाताओं के लिए कुल 13,570 मतदान बूथ बनाए गए हैं.