हम हैं कमाल के टॅलेंट हंट मचाएगा धमाल

*अग्रिम विद्यापीठ* एवम् *नवरत्न फाउंडेशन्स* द्वारा 8 सितम्बर, 2019 को दिल्ली में *"हम हैं कमाल के-एक अनोखा सिंगिंग टॅलेंट हंट"* शुरू किया गया जो Bollywood गानों पर आधारित है | इस टॅलेंट हंट में केवल आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को अपनी प्रतीभा दिखाने का अवसर दिया जाएगा |
L
*अग्रिम विद्यापीठ* एवम् *नवरत्न फाउंडेशन्स* द्वारा 8 सितम्बर, 2019 को दिल्ली में *"हम हैं कमाल के"-एक अनोखा सिंगिंग टॅलेंट हंट"* शुरू किया गया जो Bollywood गानों पर आधारित है |
इस टॅलेंट हंट में केवल आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को अपनी प्रतीभा दिखाने का अवसर दिया जाएगा | इस में आयु सीमा 5 वर्ष से अधिक रखी गयी है | इस कार्यक्रम में पंजीकरण बिल्कुल निःशुल्क है।
प्रतिभाशाली व्यक्तियों को अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर MUSIC Shows, म्यूज़िक वीडियो / एल्बम MUSIC VIDEOS / ALBUM, COMPETITIONS / TV SHOWS में दिया जाएगा |
इस टॅलेंट हंट में *स्पर्श* , *टीआरआई ग्रुप* , *दी एम एस आरोही ग्रुप* , *हारमोनी वेव्स* , *वी आर वाय्स* आदि संस्थाए सक्रिय सहयोग कर रही हैं |
"हम हैं कमाल के – एक अनोखा सिंगिंग टॅलेंट हंट" कार्यक्रम का पहला भाग 8 सितम्बर, 2019 को दिल्ली में संगम विहार के स्लम में *उम्मीद (गैर सरकारी संस्था)* के सहयोग से आयोजित किया गया |
*इस टॅलेंट हंट का उदेश्य है "( अब टॅलेंट छिपेगा नहीं, दिखेगा…)"*
श्री मोहित शर्मा अग्रिम विद्यापीठ के संस्थापक ने कार्यक्र्म की शुरूवात करी और अग्रिम विद्यापीठ एवम् नवरत्न फाउंडेशन्स के सामाजिक कार्यों के बारे में सबको अवगत कराया |
*श्री सोमेश्वर शर्मा (स्पर्श – एहसास जिंदगी का)* के संस्थापक, *श्री विनोद भारद्वाज (वी आर वाय्स) के संस्थापक एवम् *सूश्री शमा सिंह* कार्यक्र्म मे जज बने और उन्होने सभी प्रतिभाशालियों का उत्साह वर्धन भी किया |
इस कार्यक्र्म में *उम्मीद (गैर सरकारी संस्था)* के संस्थापक *श्री शुभोजीत गौतम* ने अपनी संस्था और उनके सामाजिक कार्यों के बारे में सबको अवगत कराया |
यह टॅलेंट हंट अभी दिल्ली और एनसीआर के अधिकांश स्लम में वहाँ के गैर सरकारी संस्थाओं के साथ मिल कर कराया जाएगा |