एफडी / एसबीआई ने जमा पर ब्याज घटाया, 179 दिन तक के डिपॉजिट पर 0.50-0.75% तक कमी

यह कमी 2 करोड़ रुपए से कम के जमा पर लागू होगी, 2 करोड़ से 10 करोड़ तक के जमा पर 0.20% से 0.35% तक कटौती
नई दरें 1 अगस्त से लागू होंगी, 7-45 दिन के जमा पर 5.75%की बजाय 5% ब्याज मिलेगा

नई दिल्ली. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने जमा (एफडी) पर ब्याज दरें घटा दी हैं। 179 दिन तक की अवधि के डिपॉजिट पर ब्याज में 0.50%से 0.75% कमी की गई है। 179 दिन से ज्यादा की अवधि के जमा पर ब्याज में 0.20% से 0.35% तक कमी की गई है। नई दरें 1 अगस्त से लागू होंगी। एसबीआई ने सोमवार को यह जानकारी दी। बैंक ने कहा है कि उसके पास लिक्विडिटी सरप्लस है और ब्याज दरों में कमी का दौर चल रहा है। नए जमा के साथ ही मैच्योरिटी वाले डिपॉजिट को रिन्यू करवाने पर भी नई दरें लागू होंगी।

2 करोड़ से कम राशि के डिपॉजिट पर ब्याज

जमा की अवधि मौजूदा ब्याज दर (%) 1 अगस्त से ब्याज दर (%)
7-45 दिन 5.75 5
46-179 दिन 6.25 5.75
180-210 दिन 6.35 6.25
211 दिन से 1 साल 6.4 6.25
1-2 साल 7 6.8
2-3 साल 6.75 6.7
3-5 साल 6.7 6.6
5-10 साल 6.6 6.5
2 करोड़ से 10 करोड़ रुपए तक जमा पर ब्याज

जमा की अवधि मौजूदा ब्याज दर (%) 1 अगस्त से ब्याज दर (%)
7-45 दिन 5.75 5
46-179 दिन 6.25 5.75
180-210 दिन 6.35 6.25
211 दिन से 1 साल 6.4 6.25
1-2 साल 6.7 6.7
2-3 साल 6.75 6.7
3-5 साल 6.8 6.6
5-10 साल 6.85 6.5