भारतीय मजदुर संघ ने अपने हाईटेक राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया
भारतीय मजदुर संघ से संबद्ध पहला मीडिया संगठन वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया ने आज अपने हाईटेक ऑनलाईन सदस्यता का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव शेखर झा व महासचिव नरेन्द्र भंडारी ने कहा कि हमने पत्रकारिता और मीडिया मे वर्तमान चुनौतियो को देखते हुए इस संगठन को बनाया जिसका उद्देश्य पुरे देश मे संगठन का विस्तार करना है जिसके निमित्त हम आज हाईटेक ऑनलाइन सदस्यता अभियान का शुभारंभ कर रहे है जिसके माध्यम से देश के किसी कोने से पत्रकार हमारे संगठन से जुड़ सकते है।
इस अवसर पर सदस्यता का शुभारंभ करते हुए भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रिय संगठन मंत्री पवन कुमार ने कहा कि पहला प्रेस आयोग 1950 मे बना, और दुसरा प्रेस आयोग 1980 मे बना, लेकिन तब से अब मीडिया और पत्रकारिता मे अनेक बदलाव हुए और विस्तार हुआ पर इस क्षेत्र समस्याओ को ध्यान मे रखकर कुछ नही हुआ, ना तो कोई वेज बोर्ड बना। आज वर्तमान समय के अनुकुल तीसरा प्रेस/मीडिया आयोग का गठन होना चाहिए और नई मीडिया काउंसिल बननी चाहिए ।
इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश मजदुर संघ के अध्यक्ष बी एस भाटी, सहायक संगठन मंत्री ब्रजेश जी , डब्ल्यू जे आई राष्ट्रीय टीम के विपिन चौहान,अर्जून जैन,अंजलि भाटिया, उदय मन्ना, संजय उपाध्याय,संदीप कुमार व बड़ी संख्या मे पत्रकार उपस्थित थे। इनमे पत्रकार विपिन चौहान,बृजमोहन, इम्तियाज अहमद, राकेश कुमार,गोपाल झा,नीरज सोनी,मुकेश भोगल,आशीष,सुजान सिंह,परिजात कोल,रिषीपाल अरोड़ा,अनिल कुमार, गीता चौहान,रामा शंकर,पूनम,रवि सिंह,दिलीप कुमार,एस एस झा,निलांजन बनर्जी,राकेश कुमार,संदीप शर्मा,पवन शर्मा,संजय उपाध्याय,सिद्धेश्वर शुक्ला, धर्मेंद्र भदोरिया,अनिता चौधरी,अली अब्बास,वाजिद अली, संदीप ठाकुर,विनोद कुमार,आर टी दुबे,वी वी शर्मा,आनंद शर्मा,टी एन पांडेय, नरेंद्र धवन,निमिष हेमंत,दिबाकर कुंडू,चंदन,के स्वामी आदि ने कार्यक्रम की तारीफ की और डब्ल्यू जे आई की सदस्यता ग्रहण की ।