टेम्पो ड्राइवर घटना की मुख्य पहलू ##MukherjiNagar #tem podriver

घटना का पहला विडियो।विडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह टेम्पो चालक तलवार से पुलिसवालों को धमका रहा है और जब पकड़ने की कोशिश की जाती है तो तलवार से एक पुलिसकर्मी को घायल कर देता है।

टेम्पो चालक की पिटाई के विरोध में सिख समुदाय के लोग रात को सड़कों पर आये,पुलिस वालों की भी पिटाई की। दिल्ली पुलिस ने मुखर्जी नगर मामले में कारवाई करते हुये तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया और दबाव में जिस टेम्पो वाले ने पुलिस पर तलवार से हमला किया उसे भी छोड़ दिया।

टेम्पो चालक के साथ पिटाई के विरोध में रात में सड़कों पर आये सिख समुदाय का एक और वीडियो। मुखर्जी नगर थाने के बाहर इलाके के ACP के साथ किस तरह मारपीट कर रहे है। विरोध करने का भी एक तरीका होता है और अपराध को मजहब के चश्में से ना देखें।

दोनों वीडियो देख ली दोनों वीडियो में मुझे बच्चे की गलती तो दिख नहीं रही बच्चा खुद अपने पापा को दूसरी तरफ ले जा रहा है और उससे तलवार भी पकड़ रहा है फिर पुलिस ने उसके बच्चे को क्यों मारा why?