ग़ाज़ियाबाद : जनसंख्या समाधान फ़ाउन्डेशन की टीमें विश्व जनसंख्या दिवस पर संस्था द्वारा देशभर में होने वाले धरना कार्यक्रमों की तैयारी हेतु बिहार, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के प्रवास पर निकलीं, विधायकों एवं पूर्व महापौर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*
विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई पर जनसंख्या समाधान फ़ाउन्डेशन द्वारा देशभर के अधिकांश जिला मुख्यालयों पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी हेतु प्रवास पर जाने वाली टीमों को रविवार को संस्था के पंचशील पार्क, राजेन्द्र नगर स्थित कार्यालय से विधायक नन्द किशोर गुर्जर, अजीत पाल त्यागी व पूर्व महापौर आशु वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
विधायकों एवं पूर्व महापौर ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून आज देश की प्रथम आवश्यकता है और वह इस आन्दोलन का पूरा समर्थन करते हैं।
जनसंख्या समाधान फ़ाउन्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने बताया कि 5 वर्ष पूर्व गाजियाबाद से शुरू हुआ आन्दोलन आज देश के विभिन्न राज्यों के 350 से अधिक जिलों तक पहुंच चुका है और 11 जुलाई को अधिकांश जिला मुख्यालयों पर जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर धरना होगा तथा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा।उन्होंने बताया कि जनसंख्या विस्फोट देश की समस्त समस्याओं की जननी है और शीघ्र जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू न हुआ तो संसाधन व सामाजिक संकट से देश में गृहयुद्ध के हालात हो सकते हैं।
संस्था की केन्द्रीय टीम एवं 4 सांसदों का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल 125 सांसदों के हस्ताक्षरयुक्त हमारी संस्था का ड्राफ्ट महामहिम राष्ट्रपति जी को सौंप चुका है।
प्रवास प्रस्थान कार्यक्रम में प्रवासी कार्यकर्ताओं के अलावा संस्था के संरक्षक डा. हरपाल सिंह, ममता सहगल, मनुपाल बंसल, धर्मेद्र धामा, सुधीर शर्मा, रामबाबू धामा, वंदना त्यागी, कविता सिरोही, सुनीता भाटिया, ए के जैन, नवीन गर्ग, नरेश सिंघल, धनेश शर्मा, हिमांशु पोखरियाल, हरिओम त्यागी, भूपेन्द्र चौधरी, मनवीर चौहान, अवधेश गर्ग, सुंदर त्यागी, प्रमोद गोस्वामी, रजत चौधरी, शशांक त्यागी, दिनेश चौहान, गब्बर चौहान, देवेन्द्र मलिक, नवीन चौधरी, मुदित त्यागी आदि प्रमुख रहे।