रोटरी विकलांग केन्द्र हेतु एक करोड़ रूपए ज ुटाये गये

रोटरी विकलांग केन्द्र हेतु एक करोड़ रूपए जुटाये गये

रोटरी दिल्ली सेंट्रल चैरिटेबल ट्रस्ट ( आर.डी.सी.सी ) के तत्वावधान में सत्य साईं ऑडिटोरियम , लोदी रोड , नई दिल्ली में "सुर संध्या “ कार्यक्रम का आयोजन , रोटरी क्लब ऑफ़ दिल्ली सेंट्रल द्वारा किया गया | इस कार्यक्रम की अध्यक्षता व सौवेनिर का लोकापर्र्ण श्रीमती सुष्मा पॉल बर्लिया, एपीजे स्कूल और एपीजे सत्य विश्वविद्यालय की अध्यक्ष द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में सुप्रिया जोशी और श्री गौरव बांगिया व अन्य कलाकारों ने गीत – संगीत का रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया । इसका आयोजन जिला राज्यपाल डॉ एन सुब्रमण्यम , अध्यक्ष विनीत भगत और रोटरी दिल्ली सेंट्रल चैरिटेबल ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों के सहायता और सहयोग के साथ किया गया तथा रोटरी विकलांग केंद्र के संचालन , आधुनिकीकरण और विस्तार के लिए 1 करोड़ रूपये की धन राशि जुटाने के लक्ष्य को प्राप्त किया गया | रोटरी क्लब दिल्ली सेंट्रल के सदस्यों ने भविष्य मे भी इस पवित्र धर्मार्थ कार्य के लिए धन जुटाने के लिए सदैव समर्पित और प्रतिबद्ध रहने का संकल्प लिया ताकि रोटरी विकलांग केंद्र पूरे एनसीआर में मानव सेवाओं के लिए अग्रणी केंद्र बनकर मानवता की सेवा कर सके |
रोटरी फाउंडेशन एक अग्रणी संगठन है, जो सामाजिक कार्यो के लिए समर्पित है और रोटरी इंटरनेशनल के घोषणा पत्र के लक्ष्यों को हासिल करने के लिये पूरे विश्व मे प्रभावी कार्य कर रहा है और दिल्ली के रोटरी क्लब भी (आरसीडीसी) रोटरी इंटरनेशनल और रोटरी इंडिया के सामाजिक कार्यो को अपने सर्वोत्तम प्रयासों को पूरा करने के लिए समर्पित है और लगातार विभिन्न परियोजनाओं पर भी काम हो रहा है जैसे राजस्थान में चैक बांधों का निर्माण, रक्त दान शिविरों का आयोजन, पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम, टीबी रोटरी विकलक केंद्र को चलाने के अलावा उन्मूलन कार्यक्रम, जहां अकेले पहिया कुर्सियों, एड्स, कृत्रिम अंगों और व्यावसायिक प्रशिक्षण को नियमित रूप से वितरित किया जाता है, जो कि रियायती दरों पर दी जाने वाली विभिन्न भौतिक चिकित्सा सेवाओं के साथ जरूरतमंद विकलांग लोगों को दिया जाता है।