आज परिवहन मंत्री के घर पर निजी बस मालिको ने नई बस योजना को जल्द लाने हेतु एस टी ए बोर्ड में बर्स श्री कैलाश गहलोत के साथ बैठक की।

आज परिवहन मंत्री के घर पर निजी बस मालिको ने नई बस योजना को जल्द लाने हेतु एस टी ए बोर्ड मेंबर्स श्री कैलाश गहलोत के साथ बैठक की। बस मालिको ने पत्र देकर मिनी और मिडी बसों की योजना को लेकर समस्त खर्चे भी दे दिए है। एस टी ए ऑपरेटर्स एकता मंच के प्रवक्ता श्याम लाल गोला ने बताया की आज की बैठक बोर्ड में कैलाश गहलोत के साथ डी टी सी, डिम्ट्स, एवं परिवहन के अधिकारी सहित अनिल चिकारा भी मौजूद थे। साथ ही नई आने वाली बसों के रखरखाव को लेकर उनके खर्च पर भी चर्चा हुई।गोला ने बताया की हम सरकार द्वारा दिए जाने वाले आदेश के तहत मिनी और मिडी बसे लाने के लिए बिलकुल तैयार हैमगर सरकार जल्द बसे लाना चाहती है तो उसे छोटे छोटे ग्रुप बनाकर ही लाया जा सकता है साथ ही छोटे ग्रुप से बसे आने में सरकार को सस्ते रेट पर भी बसे मिल सकती है। मंच के अध्यक्स सुरिंदर पाल सिंह व् सचिव राजवीर सिंह ने बताया की हम लगातार सरकार से आग्रह किया है वो हमारी बसों को किसी भी योजना के तहत चला सकती है ।हमने सरकार को नॉन ए सी व् ए सी बसों को जायज किलोमीटर रेट पर चलाने की लिए भी पत्र में इन बसों का खर्चा भी दिया है।साथ ही इन बसों को सी सी टी वी केमरा, जी पी एस, एल ई डी व् स्पीड गवर्नर जैसे जरूरी उपकर्म भी लगाकर चलाने के लिए हमने कहा है। साथ ही इन बसों में सभी सुरक्षा नियम के उपक्रम भी लगे होंगे। हम सरकार को 3000 बसे मात्र 6 माह में पूरी करने के लिए तैयार है। यानी हर माह 500 बसे हम देने को तैयार है।