CBI के इतिहास में सबसे बड़ी कार्रवाई – विशेष न ्यूज़ रिपोर्ट

नरेन्द्र पंडित
(पत्रकार)

CBI के इतिहास में सबसे बड़ी कार्रवाई,
CBI निदेशक आलोक वर्मा हटाए गए,
आलोक वर्मा, राकेश अस्थाना हटाए गए,
CBI के दोनों अफसरों को लंबी छुट्टी पर,
CBI के 13 अन्य अफसर भी हटाए गए,
वर्मा और अस्थाना गुट के अफसरों पर एक्शन,
CBI की आंतरिक लड़ाई पर सरकार का एक्शन,
आधी रात में डायरेक्टर ऑफिस सील हुआ,
इतिहास मे पहली बार CBI पर कार्रवाई,
PMO और DOPT की संयुक्त कार्रवाई,
नागेश्वर राव CBI के अस्थाई निदेशक,
नागेश्वर राव सीबीआई में अभी जेडी हैं।

*चार्ज ट्रांसफर*
आधी रात में CBI पर सरकारी कार्रवाई,
रात में ही ACC ने नागेश्वर को चार्ज दिया,
रात 2 बजे नागेश्वर ने चार्ज ले लिया,
नागेश्वर के आने तक दोनों फ्लोर सील थे,
देश की नौकरशाही में जबरदस्त हलचल है,
आलोक वर्मा, अस्थाना छुट्टी पर भेजे गए।

*कोर्ट की शरण*
नाराज आलोक वर्मा सुप्रीम कोर्ट पहुंचे,
सुप्रीम कोर्ट में वर्मा की याचिका मंजूर,
26 अक्टूबर को वर्मा की याचिका पर सुनवाई,
सरकार ने अलग जांच कमेटी बना दी है,
आरोपों की जांच के लिए नई कमेटी बनी।

*अंदरूनी बम्पर तबादले*
सीबीआई के भीतर बंपर आंतरिक तबादले,
एंटी करप्शन यूनिट-3 में भारी बदलाव,
डीआईजी से लेकर डीएसपी तक बदले गए,
सीबीआई की AC-3 सबसे महत्वपूर्ण यूनिट,
सतीश डागर को अस्थाना मामले की जांच,
तरुण गाबा को चण्डीगढ़ से दिल्ली बुलाया,
तरुण गाबा AC-3 यूनिट के बॉस बने,
CBI में 7 वरिष्ठ IPS अफसरों का तबादला,
6 जूनियर अफसर भी हटा दिए गए,
दफ्तर खुलने तक गेम पलट गया।