एनडी तिवारी की हालत हुई गंभीर। आज उन्हे 6 यूनिट ब्लड चढ़ाया जाएगी। बीते 48 घंटों से किडनी कोई रिस्पांस नहीं कर रही है। डायलिसिस चल रहा है। बाएं पैर की नसों में भी इंफेक्शन है। डॉक्टर जीडी मुखर्जी की निगरानीं में न्यूरोलॉजी आईसीयू में रखा गया है।
रक्तचाप लगातार कम होता जा रहा है, BP को नार्मल करने के लिए दवाइयां दी जा रही है। बीते 10 महीनों से नारायण दत्त तिवारी साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं। आज दोपहर 3:30 बजे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी एनडी तिवारी का हाल-चाल जानने पहुंचेंगे।