आरोह फाउंडेशन के सामाजिक विकास प्रोजेक्ट के स्टाफ द्वारा मनाया योग दिवस.

आरोह फाउंडेशन के सामाजिक विकास प्रोजेक्ट के स्टाफ द्वारा दिनांक 21 जून 2018 को विभिन्न स्थानों पर अन्तराष्र्टीय योग दिवस "शांति के लिए योग” के रूप में मनाया गया |

दिन की शुरुआत में कौशल विकास के लाभार्थिओं के लिए योग कार्यशाला का आयोजन किया गया | कार्यशाला लाभार्थिओं के लिए विशेष लाभदायक साबित हुई जिसके द्वारा उनमें काम एवं जीवन के लिए विशेष ऊर्जा का संचार हुआ | विभिन्न आसनो के प्रदर्शन एवम योग सत्र के बाद लाभार्थिओं ने योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने की शपथ ली |

माननीय अतिथिओं द्वारा भी योग के वैज्ञानिक फायदे एवम मह्तवत्ता के बारे में बताया गया | संस्थान द्वारा आयोजित सभी कार्यकर्मो के माध्यम से योग को दैनिक जीवन में शामिल किये जाने को सुनिश्चित किया गया |

प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा की गई पहल की दिशा में एकजुटता दिखाने के लिए आरोह ने 20 प्रतिनिधियों की टीम ने कनाट प्लेस में आयोजित योग दिवस समारोह में भाग लिया |

इस अवसर पर आरोह फाउंडेशन की संस्थापक एवम सी ई ओ डॉ नीलम गुप्ता ने कहा , " हमें गर्व है की योग को अन्तराष्र्टीय स्थल पर उचित मान्यता मिल रही है और सरकार योग को जीवन को सही दिशा में जीने के लिए बड़े पैमाने पर बढ़ावा दे रही है | उन्होंने यह भी कहा कि , “संस्थान अपने विभिन्न कार्यकर्मो के माध्यम से जमीनी स्तर पर सरकार की विभिन्न पहलो में सकिर्य रूप से योगदान दे रही है एवं एक बेहतर भारत का आकार देने और समाज के सभी वर्गो की स्थिरता और सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयत्नरत है | यदि योग को जीवन जीने का एक माध्यम के रूप में चुना जाये तो योग जीवन को स्वस्थ और संतुलित बना सकता है |”

आरोह फाउंडेशन एक राष्र्टीय स्तर की संस्थान है जो की हजारों गरीब ग्रामीण युवाओ को प्रशिक्षण और रोजगार प्रदान करने के लिए DDU-GKY जैसे सरकार के प्रमुख कार्यकर्मो के साथ काम कर रही है | आरोह सकिर्य रूप से देश के ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों में लोगो के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण और जीवन के परिवर्तन के लिए निगमों और सरकारी एवं निजी संस्थानों के साथ साझेदारी में शिक्षा , स्वास्थ्य , जल , स्वच्छता और कौशल विकास के क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक विकास कार्यों में सर्किय रूप से संग्लन है |

Image