नई दिल्ली, 08 मई,2018। नई दिल्ली में राजस्थान रोडवेज की डीलक्स बसों का संचालन आज मंगलवार से महाराणा प्रताप अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आई.एस.बी.टी.),कश्मीरी गेट,दिल्ली के एसी डीलक्स प्लेटफॉर्म से शुरू हो गया है।
राजस्थान रोडवेज के नई दिल्ली में डयूटी ऑफीसर श्री शंकरलाल ने बताया कि
माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा डीलक्स आगार की दिल्ली-जयपुर मार्ग पर संचालित सुपर लग्जरी बसों का इण्डिया गेट के पास बीकानेर हाउस से संचालन प्रतिबंधित किये जाने के कारण राजस्थान रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री राजहंस उपाध्याय द्वारा जारी आदेश की अनुपालना में नई दिल्ली से जयपुर और अन्य स्थानों पर जाने व आने वाली राजस्थान रोडवेेज की वातानुकूलित, डीलक्स और सुपर लग्जरी बसों का संचालन बीकानेर हाउस ,नई दिल्ली के स्थान पर आई. एस. बी. टी .कश्मीरी गेट से किया गया है ।
उन्होंने बताया कि दिल्ली-जयपुर-दिल्ली मार्ग पर संचालित राजस्थान रोड़वेज की सभी 26 लग्जरी बसें अब नियमित रुप से बीकानेर हाउस,नई दिल्ली के स्थान पर आई. एस.बी.टी.कश्मीरी गेट के एसी डीलक्स प्लेटफॉर्म से ही आया जाया करेंगी।