कस्टम विभाग की बड़ी कार्यवाही , तस्करों को ग िरफ्तार कर 17 किलों सोना किया बरामद

दिल्ली में कस्टम विभाग को बड़ी सफतला हासिल हुई | आपको बता दे की कस्टम विभाग ने

सोने की दो अलग-अलग तस्करी के मामले में 22 महिलाओं सहित 28 विदेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है। सभी तुुर्कमेनिस्तान के नागरिक हैं। उनके पास से 17.4 किलो सोना बरामद किया गया है। इसकी कीमत करीब पांच करोड़ रुपये हैं। फ़िलहाल कस्टम विभाग ने सभी सोने को अपने कब्ज़े में लेकर तस्करों से पूछताछ में जुट गई है |

अधिकारी ने बताया कि तस्करों के पास से 600 ग्राम से लेकर एक किलो तक सोने के गहने बरामद किए गए हैं। माना जा रहा है कि खुले बाजार में खपाने के लिए अवैध रूप से सोना विदेश से भारत लाया गया है। बरामद सोना किसे सौंपा जाना था उस व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।