दिल्ली एनसीआर में डॉक्टरों की लापरवाही का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है | दरसल
डेढ़ साल पहले पीड़ित महिला किरण को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में ऑपरेशन से बेटा पैदा हुआ था। करीब 10 महीने बाद अचानक उसेदर्द होने लगा, जिसके बाद वह लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टर ने उसे पेट दर्द की दवाई दी। उसका दर्द लगातार बढ़ता गया और वह अस्पताल जाती रही, लेकिन कभी भी सरकारी डॉक्टरों ने उसके पेट का चेकअप और अल्ट्रासाउंड नहीं कराया, जिससे पता चल सके कि दर्द किस कारण है।
वही जब महिला इस मामले को लेकर
एलएनजेपी में इलाज कराने पहुँची तो उस महिला को पता चला की
उसके ऑपरेशन के दौरान एक तौलिया छोड़ा दिया गया था जिससे उसको दर्द है। डॉक्टरों से मिली जानकारी के बाद महिला के पति ने लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के एमएस व अन्य डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।