एनडीएमसी में पार्किंग ठेके पर कमांडो ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
विश्व स्तरीय नगर बनने का सपना देखने वाली नई दिल्ली नगर पालिका परिषद् (एनडीएमसी) में पार्किंग घोटाले को लेकर राजनीति तेज होती जा रही है | परिषद् में प्रतिनिधत्व करने वाली दोनों ही राजनीति पार्टियाँ इसे मुद्दा बनाने की पुरजोर कोशिश में लगी हैं | इसी के तहत एनडीएमसी के सदस्य और आम आदमी पार्टी के विधायक कमांडो सुरेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर सीबीआई जाँच की मांग की है |
कमांडो सुरेन्द्र सिंह का कहना है कि भाजपा नेताओं के साथ मिलकर एनडीएमसी अधिकारी पार्किंग में घोटाला कर परिषद् को सैकड़ों करोड़ का नुकसान पहुंचा है | उनके आवाज उठाने के बाद ठेका देने की नई प्रक्रिया की शुरुआत हुई, मगर इसमें भी अधिकारी और भाजपा नेता मिलीभगत कर पहले से ही दागी कंपनी को ठेका देने का प्रयाश कर रहे हैं |
कमांडो सुरेन्द्र के अनुसार ठेका देने में नियमों को टाक पर रखकर खूब पक्षपात किया जा रहा है | एनडीएमसी जिस दागी कंपनी को ठेका देने जा रही है उसने तो बोली भी अपने लेटर पैड पर नहीं भरी | यहाँ तक कि बोली तय प्रारूप में भी नहीं भरा गया | इसके अलावा कंपनी ने बोली में अंकों और शब्दों में अलग अलग रकम भरे और एनडीएमसी कम रकम को मान्यता दे रही है | वहीँ बोली लगाने वाली दूसरी कंपनी के फॉर्म में जानबूझ कर गलती निकालकर उसकी बोली रद्द की जा रही है |
कमांडो सुरेन्द्र के अनुसार इससे साफ़ होता है कि एनडीएमसी अधिकारीयों और ठेके के लिए बोली लगाने वाली दागी कंपनी के बीच किस कदर की सांठगांठ है | इस भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने के लिए कमांडो सुरेन्द्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इसकी सीबीआई से जाँच की मांग की है |