नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट की घोषणा कर दी है. कई दिनों से देशभर में लाखों छात्र, शिक्षकों और अभिभावकों ने परीक्षा के लिए सटीक तारीखों की पुष्टि के लिए इंतजार कर रहे थे. इतना ही नहीं कई बार नकली डेटशीट भी सोशल मीडिया और तमाम माध्यमों से जारी होती रही है. लेकिन अब सीबीएसई की ओर से आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है.
इस बार बारहवीं की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल तक वहीं दसवीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल तक चलेंगी. परीक्षा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया इस साल दिसंबर में पूरी हो गई थी. सीबीएसई के सूत्रों के मुताबिक करीब 18 लाख छात्रों ने कक्षा 10 और 12वीं के लिए करीब 11 लाख छात्रों के लिए पंजीकरण कराया है.
बता दें सीबीएसई ने इस साल से दसवीं के सभी छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा अनिवार्य कर दी है जो पहले ऐच्छिक थी.