नए सयुंक्त आयुक्त लेबर ने किया पैसे लेकर फर्जी श्रमिक कार्ड बनाने वालो का भंडा फोड़ l
संयुक्त आयुक्त लेबर के कार्यालय हरी नगर में फर्जी श्रमिक कार्ड बनाने का मामला सामने आया है । कुछ यूनियन नेता लोगो के श्रमिक कार्ड बनाने पहुचे और वहाँ जा कर हंगामा किया क्योकि श्रमिको के कार्ड नहीं बनाय जा रहे थे |
जब मोके पर जा कर पता किया कि कुछ यूनियन के नेताओं ने लोगों से पैसे के एवज में श्रमिक कार्ड बनाने का वादा किया था और सबको लेकर कार्यालय में हंगामा किया |
नए सयुंक्त आयुक्त लेबर ने इस मामले को गंभीरता से लिया और सब लोगो की परेशानी को सुना और मामले की जाँच करते हुये पाया कि श्रमिक कार्ड के अवेदन फर्जी थे जोकि एक भी आवेदक श्रमिक नहीं था और बाद ने इस फ़र्जीवाड़ा की सुचना हरी नगर थाना इस कराई गई अभी मौके पर पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है ।
इस कार्यालय में कुछ समय पहले ही सयुंक्त आयुक्त ने कार्यभार संभाला था उन्होंने बताया कि श्रमिक कार्ड निर्माण कार्य में श्रमिको को के लिए बनाये जाते है ताकि उन सब श्रमिको को उसका लाभ मिल सके |