नई दिल्ली| नरेंद्र मोदी सरकार ने बुधवार को केंद्रीय राज्य मंत्री अनंत कुमार हेगड़े की टिप्पणी से किनारा कर लिया. अनंत कुमार ने ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द की आलोचना की थी और कहा था कि बीजेपी सरकार संविधान की प्रस्तावना से इस शब्द को हटाने के लिए ‘संविधान में संशोधन करेगी.’ राज्यसभा में विपक्ष ने एकजुट होकर हेगड़े की टिप्पणी का विरोध किया. संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल ने सदन से कहा कि हम संविधान के प्रति वचनबद्ध हैं. हम मंत्री की टिप्पणी से सहमत नहीं हैं.
हेगड़े ने कथित तौर पर अपनी टिप्पणी में कहा था कि धर्मनिरपेक्ष लोग अपने खून के बारे में नहीं जानते. हां, संविधान ने हमें धर्मनिरपेक्ष कहने का अधिकार दिया है..लेकिन संविधान में कई बार संशोधन किया गया है, हम भी इसमें संशोधन करेंगे. हम इसी के लिए सत्ता में आए हैं.