शिरडी. महाराष्ट्र के शिरडी में प्रसिद्ध साईंबाबा मंदिर में सोमवार को तेलंगाना के 55 वर्षीय एक श्रद्धालु की मृत्यु हो गयी. श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रुबाल अग्रवाल ने बताया कि मंदिर में दोपहर की आरती के बाद दिव्यांग वितरण केंद्र के पास थल्लुरी केशवराव भद्रय्या की मृत्यु हो गयी. वह विकलांग थे और खुद से ही प्रसाद लाने गये थे.
मंदिर प्रशासन के अनुसार भद्रय्या को बेचैनी महसूस होने लगी जिसके बाद उन्हें प्राथमिक सहायता केंद्र ले जाया गया था और फिर वहां के मुख्य अस्पताल ले जाया गया. वह रविवार की रात 11 बजे सपरिवार मंदिर पहुंचे थे. वह तेलंगाना के खम्मम के रहने वाले थे.
भद्रय्या के बेटे भरत कुमार ने बताया कि उनके पिता रक्तचाप और मधमुहे से ग्रस्त थे. मंदिर प्रशासन ने कहा कि मौत की सटीक वजह भद्रय्या के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल पाएगा.