केंद्र सरकार का तोहफा, 2,000 रुपए तक कार्ड से पेमेंट करने पर नहीं लगेगा चार्ज

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए अहम फैसला लिया है. सरकार का यह फैसला जनता के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. नए साल के पहले दिन 1 जनवरी से भीम ऐप, यूपीआई और डेबिट कार्ड से होने वाले ट्रांजेक्शन पर किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लगेगा. उन्होंने कहा इसका कोई अतरिक्त बोझ न तो बैंक पर पड़ेगा और नहीं जनता पर.

केंद्र सरकार की तरफ से जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि नए साल से 2,000 रुपये तक के डिजिटल ट्रांजैक्शन पर पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट का 2 साल तक सरकार वहन सरकार करेगी. केंद्र सरकार के इस फैसले का फायदा छोटे कारोबारियों के साथ उन लोगों को मिलेगा जो अपने डेबिट कार्ड से ट्रांजेक्शन करना चाहते हैं.