दिल्ली में कोहरे का कहर जारी, 17 ट्रेनें रद्द, 24 ट्रेनें लेट

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार सुबह कोहरा छाया रहा. साथ ही कुछ हिस्सों में बादल भी छाए रहे वहीं, दृश्यता 700 मीटर रही. उत्तर भारत के कई हिस्सों में कोहरे की वजह से लगभग 17 ट्रेनें रद्द कर दी गईं, 24 निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं जबकि 5 के समय में परिवर्तन किया गया है.

यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने आसमान साफ रहने की संभावना जताई है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया, ‘दिन में आसमान साफ रहेगा. शाम को मध्यम से हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है’ गुरुवार की अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. सुबह 8.30 बजे आद्र्रता 95 फीसदी दर्ज की गई.

वहीं, बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक 12 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.