लखनऊ| मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में गैंगस्टर, माफियाओं और संगठित अपराध पर नकेल कसने के मकसद से ‘उत्तर प्रदेश संगठित अपराध नियंत्रण विधेयक’ (यूपीकोका) के मसौदे को आज हरी झंडी दे दी. विधेयक को विधानमंडल के कल गुरूवार से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा.
योगी की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में यह महत्वपूर्ण फैसला किया गया. बैठक के बाद उर्जा मंत्री एवं प्रदेश सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा कि संगठित अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए यूपीकोका-2017 के मसौदे को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. विधेयक को विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कानून का राज कायम करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके लिये जरूरी है कि प्रदेश में गुंडागर्दी, माफियागिरी और समाज में अशांति फैलाने वाले तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ विशेष अभियान के तहत कठोर कार्रवाई हो. यूपीकोका को इसी मकसद से लाया जा रहा है.