भारत के हाथ से छिन सकती है एशिया कप की मेजबानी

नई दिल्ली. भारत में होने वाले एशिया कप 2018 के आयोजन पर संकट मंडराता नजर आ रहा हैं. खबर ये आ रही है कि अब भारत से एशिया कप को दूसरे देश में स्थानांतरित किया जा सकता है. इसकी वजह भारत पर पाकिस्तान के बीच बिगड़ते रिश्ते हैं. यही कारण है की इस तरह का फैसला लिया जा सकता है.

वहीं भारत पहले अंडर 19 एशिया कप के आयोजन का मौका अपने हांथो से गंवा चुका है. बता दें भारत और पाकिस्तान के बीच उरी अटैक के बाद रिश्ते बिगड़ गए थे. जिसके बाद दोनों देशो के बीच राजनीतिक गतिरोध अब तक जारी है. जिसके कारण भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कई वर्षों से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज एक दूसरे की धरती पर नहीं खेली गई है.

गौरतलब हो अंडर 19 एशिया कप का आयोजन करने के लिए सरकार की तरफ से मना कर दिया गया था. जिसके बाद बीसीसीआई का मानना है कि इस बात की उम्मीद काफी कम है कि हमें एशिया कप आयोजन करने की अनुमति मिल पाएगी. साल 2016 में भारत ने बांग्लादेश को हराकर को हराकर एशिया कप पर कब्जा किया था. जिसके बाद जीत का श्रेय अब तक भारत के पास ही है. भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के खिलाफ आइसीसी के टूर्नामेंट में खेल चुके हैं.