नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का असली चेहरा दुनिया के सामने आ गया है. कुछ दिनों पहले ही परवेज मुशर्रफ ने खुलकर आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के ‘सबसे बड़े समर्थक’ की होने की बात कबूल चुके हैं. वहीं अब उन्होंने एक बार फिर हाफिज सईद के पार्टी का समर्थन किया है. परवेज मुशर्रफ ने भविष्य में हाफिज सईद की पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है.
बता दें जब पाकिस्तानी मीडिया ‘आज’ न्यूज चैनल ने मुशर्रफ में सवाल किया. तो उन्होंने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी हमारे साथ गठबंधन करती है तो उसका स्वागत करेंगे. फिलहाल उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक इस मसले पर दोनों के बीच कोई बात नहीं हुई है.