SMART CARD PROPOSED FOR DELHI METRO RAIL AND DTC BUS SERVICE

DTC और METRO का कॉमन कार्ड शीघ्र।

नई दिल्ली- अब आपको यात्रा करने के लिए अलग-अलग कार्ड रखनी जरुरत नहीं है। अब जल्द ही आपको एक ऐसा कार्ड मिलने वाला है जिसे आप डीटीसी, कलस्टर बस और यहां तक की मेट्रो में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस कॉमन मोबिलिडी कार्ड से सफर करने की योजना पिछले साल ही शुरु होनी थी। जानकारी के अनुसार, यह योजना जनवरी से शुरु हो जाएगी। यात्री एक कार्ड से ही मेट्रो और डीटीसी दोनों में सफर कर सकेंगे। जानकारों का कहना है कि कार्ड का इन हाउस ट्रायल चल रहा है जो पूरी तरह से सफल रहा। सरकार द्वारा नया डिजाइन किया गए कॉमन कार्ड का प्रयोग बहुत आसान होगा। इसको बस ETM में स्वाइप करने की जरूरत होगी। गौरतलब है कि ETM का प्रयोग सभी क्लस्टर बसों तथा डीटीसी की 70 फीसदी बसों में होता है। कंडक्टरों को भी ट्रेनिंग दी जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, यह कार्ड आपको मेट्रो स्टेशन के साथ-साथ डीटीसी के पास सेक्शनों पर भी आसानी से मिल जाएगा। डीटीसी बसों में जीपीएस लगाए जाने की भी तैयारी की जा रही है क्योंकि कॉमन मोबिलिटी कार्ड से पहले बसों में जीपीएस लगाना जरूरी है। दिल्ली मेट्रो के आंकड़ों के अनुसार, मेट्रो में यात्रा करने वालों की संख्या 27 से 30 लाख है। जिसमें से 70 प्रतिशत स्मार्ट कार्ड का प्रयोग करते हैं। डीटीसी बसों में सफर करने वालों की संख्या 35 लाख से ज्यादा है जबकि क्लस्टर बसों में 10 लाख से ज्यादा लोग सफर करते हैं।