गुजरात चुनाव की गहमागहमी के बीच युवा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने आज भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला किया. कांग्रेस के साथ लुकाछिपी का खेल खेल रहे हार्दिक ने आज खुलकर कांग्रेस को समर्थन का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि आरक्षण के मुद्दे कांग्रेस से सहमति बन गई है और उसकी सरकार बनने पर बिल लाया जाएगा. हार्दिक ने बीजेपी पर गुजरातियों पर अत्याचार करने का आरोप लगाते हुए लंबी लड़ाई लड़ने का भी ऐलान किया.
हार्दिक ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आरक्षण पर कांग्रेस हमारी मांग पर सहमत है, सरकार आते ही कांग्रेस बिल लाएगी. इसमें ओबीसी समुदाय को आरक्षण का लाभ दिया जाएगा. दूसरे राज्यों में इससे ज्यादा आरक्षण है, पाटीदारों की हैसियत पर कांग्रेस सर्वे कराएगी. इससे दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा. कांग्रेस का ये रुख सराहनीय है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की नीयत में खोट है और बीजेपी के खिलाफ लड़ाई जरूरी है. हमारी बीजेपी से कोई निजी दुश्मनी नहीं है.